फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- वर्ल्ड क्रिकेट नहीं आईपीएल की बनाई टीम

ICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- वर्ल्ड क्रिकेट नहीं आईपीएल की बनाई टीम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी) द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज हैं। शोएब ने कहा है कि आईसीसी ने वर्ल्ड क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल की टीम...

ICC द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- वर्ल्ड क्रिकेट नहीं आईपीएल की बनाई टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आईसीसी) द्वारा चुनी गई दशक की टी20 टीम से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज हैं। शोएब ने कहा है कि आईसीसी ने वर्ल्ड क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल की टीम चुनी है, जिसमें एक भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। आईसीसी ने रविवार को दशक की टी20 टीम चुनी थी, जिसमें भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है और चार भारतीय खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। हालांकि, इस टीम में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। 

IND vs AUS: रैना ने की रहाणे और जडेजा की तारीफ, जानें क्या कहा 

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम पर सवाल खड़े किए और टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को इस टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जताई। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे लगता है कि आईसीसी भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी टी20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो कि इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है। उन्होंने पाकिस्तान टीम में से किसी एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना। हमको आपकी दशक की टी20 टीम नहीं चाहिए, क्योंकि आपने आईपीएल टीम का ऐलान किया है, एक वर्ल्ड क्रिकेट टीम का नहीं।'

दुबई में हनीमून मना रहे चहल और धनश्री ने शेयर की फोटो

 आईसीसी की दशक की टी20 टीम में भारत के धुआंधार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल को बतौर ओपनर जगह मिली है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वर्तमान कप्तान आरोन फिंच मौजूद हैं। इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है।टीम में शामिल अन्य धुरंधर बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसमें साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के धुरंधर कीरोन पोलार्ड शामिल हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो इसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान का नाम शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें