फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAK vs ENG: शोएब अख्तर ने फिर विराट कोहली से की बाबर आजम की तुलना, कहा, 'गेंदबाजों की मौत हो जाती है जहां...'

PAK vs ENG: शोएब अख्तर ने फिर विराट कोहली से की बाबर आजम की तुलना, कहा, 'गेंदबाजों की मौत हो जाती है जहां...'

बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रनों का पीछा करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली। यह टी20आई में उनका दूसरा शतक है। पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर 7 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

PAK vs ENG: शोएब अख्तर ने फिर विराट कोहली से की बाबर आजम की तुलना, कहा, 'गेंदबाजों की मौत हो जाती है जहां...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Sep 2022 10:09 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बयान सामने आया है। अख्तर ने एक बार फिर बाबर की तुलना भारतीय रन मशीन विराट कोहली से की है। अख्तर ने कहा कि कराची में बाबर ने वही काम दोहराकर दिखाया है जो विराट कोहली की पहले खासियत हुआ करती थी। बता दें, बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 रनों का पीछा करते हुए 110 रनों की नाबाद पारी खेली। यह टी20आई में उनका दूसरा शतक है। पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीतकर 7 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

PAK vs ENG: बाबर आजम बने पाकिस्तान के सबसे सफल T20I कप्तान, सरफराज-अफरीदी सब रह गए पीछे

विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना करते हुए शोएब ने कहा 'चेज में जो बाबर आजम का शतक है, जो एक समय पर विराट कोहली की खासियत हुआ करती थी, बाबर ने वो दोहराकर दिखाया है। जो बाबर की क्लास है वो दुनिया में किसी भी बल्लेबाज से बेहतर है। बाबर का एलिगेंस और स्ट्राइक शानदार है।'

PAK vs ENG: एमएस धोनी-विराट कोहली जैसी बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान की केमेस्ट्री, वर्ल्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप के बाद जानिए क्या कुछ कहा

उन्होंने इसी के साथ कहा 'आज खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा है और मुझे लगता है कि पाकिस्तान को इसी रन रेट और स्ट्राइक रेट की जरूरत है। आज बाबर आजम ने दिखाया है कि वह दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी क्यों है। जब वो अच्छे स्ट्राइक रेट से रन करता है तो वह रिजवान की राह भी आसान कर देता है। आज फीनिशिंग टच भी बाबर ने दिया। टी20 में स्ट्राइक रेट बहुत जरूरी है, आज दोनों बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 160 से अधिक का रहा है, हर मैच में ऐसा करना मुश्किल है, मगर रन के हिसाब से खेलने की जरूरत है ताकि अन्य बल्लेबाजों पर दबाव ना आए।'

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट की पहली ऐसी सलामी जोड़ी बन गई है जिन्होंने बिना विकेट खोए 200 रन चेज किए। मगर अख्तर का कहना है कि 200 रन उपमहाद्वीप में चेज होना आम बात है। 

PAK vs ENG: जानें मोहम्मद रिजवान ने क्यों कहा 'मैं सकलैन भाई को अपना हेड कोच नहीं मानता'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा 'तेज गेंदबाजों की मौत हो जाती है जहां पर एक दिन में 400 रन हो जाए। जब 400 रन बनेंगे तो गेंदबाज बेचारा क्या करेगा। लेकिन यह उपहमाद्वीप में है, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मारा है, पाकिस्तान की जीत की खास बात यह थी कि उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 200 रन चेज किए हैं। पाकिस्तान ने यह पहली बार नहीं किया है, पिछले साल भारत के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया था। यह उप महाद्वीप की विकेट है यहां 200 पर 200 होना आम बात है। लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की चेज की प्रशंसा करनी होगी।' 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें