फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशोएब अख्तर की आमिर और वहाब को कड़ी फटकार, कहा-अगर टेस्ट नहीं खेलते हो तो पाकिस्तान के लिए भी मत खेलो

शोएब अख्तर की आमिर और वहाब को कड़ी फटकार, कहा-अगर टेस्ट नहीं खेलते हो तो पाकिस्तान के लिए भी मत खेलो

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को कड़ी फटकार लगाई है। आमिर और रियाज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान...

शोएब अख्तर की आमिर और वहाब को कड़ी फटकार, कहा-अगर टेस्ट नहीं खेलते हो तो पाकिस्तान के लिए भी मत खेलो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 05 Jul 2021 05:38 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को कड़ी फटकार लगाई है। आमिर और रियाज ने व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सार्वजनिक रूप से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अख्तर ने कहा है कि अगर उन्हें अधिकार मिल गया तो वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर देंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहेंगे तो उन्हें पाकिस्तान की तरफ से भी खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलने को लेकर श्रेयस अय्यर ने कही ये बात, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए अख्तर ने कहा, ' अगर नीतियां मेरे हाथ में होती, तो मैं खिलाड़ियों से कहता कि अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको टेस्ट क्रिकेट खेलना ही होगा। मैं आपको मैनेज करूंगा, मैं आपको स्टार बनाऊंगा। मुझे एक साल में 12 टेस्ट चाहिए और साथ ही मैं तुम्हें ट्रेनिंग भी दूंगा। फिर भी अगर कोई खिलाड़ी जरूरी काम नहीं करते हैं, तो उन्हें कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलेगा। आप टी20 क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे।' 

बीसीसीआई के डोमेस्टिक सीजन के शेड्यूल पर भड़के दिलीप वेंगसरकर, इन 3 टूर्नामेंटों को शामिल नहीं करने पर जताई हैरानी

45 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि जो खिलाड़ी टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं, उन्हें टी20 क्रिकेट में भी खेलने नहीं देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को युवाओं में निवेश करना चाहिए और भविष्य के लिए उन्हें वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर बनाना चाहिए। अख्तर ने कहा, ' अगर वे टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं, तो मैं उनसे कहूंगा कि वो टी20 क्रिकेट भी ना खेलें और घर जाकर आराम करें। मैं 16 साल के बच्चों के साथ काम करना पसंद करूंगा। मैं पूरे पाकिस्तान से लड़कों को लाऊंगा और उनमें निवेश करूंगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें