शोएब अख्तर की सलाह- एमएस धोनी अगर नहीं खेलना चाहते तो CSK के हेड कोच या मेंटॉर बन सकते हैं
शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर धोनी बतौर खिलाड़ी या कप्तान नहीं खेलना चाहते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वह अगले आईपीएल सीजन में हेड कोच या मेंटॉर की भूमिका निभा सकते हैं।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अगर धोनी बतौर खिलाड़ी या कप्तान नहीं खेलना चाहते हैं, तो वह अगले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हेड कोच या मेंटॉर की भूमिका निभा सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। इस हार के साथ चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
एमएस धोनी ने 12 आईपीएल 2022 मैचों में 39.80 के औसत और 130 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। इससे पहले मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वह अंकतालिका में 6 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है।
अख्तर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, ''अगर वह चाहता है तो वह अगले सीजन में खेलना जारी रख सकता है। लेकिन, अगर वह खेलना जारी नहीं रखना चाहता है, तो वह एक मेंटॉर या यहां तक कि मुख्य कोच के रूप में भी लौट सकता है। यह उसके लिए एक बुरी भूमिका नहीं होगी। यह सब निर्भर करता है धोनी पर। वह एक संपत्ति है। या तो वह टीम में है या टीम के साथ।''
उन्होंने कहा, "सीएसके का प्रबंधन इस बार गैर-गंभीर लग रहा था। कप्तानी जडेजा के पास क्यों गई, हमें नहीं पता। लेकिन उन्हें अगले सत्र में साफ दिमाग के साथ वापस आने की जरूरत है।''
Dhoni की अपील से हिला अंपायर का कॉन्फिडेंस, वाइड का इशारा बदलकर बल्लेबाज को दिया आउट
अख्तर ने कहा, "धोनी सिर्फ एक और गाना बजा सकते हैं और अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। कोई वास्तव में भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि वह क्या कर सकता है। वह उस तरह का व्यक्ति है। अगर उसे अचानक लगता है कि उसे रिटायर होना है, तो वह ऐसा करेगा। ईमानदार से कहूं तो कुछ खिलाड़ियों के लिए समय आ गया है। फ्रैंचाइजी क्रिकेट में कोई अगर और लेकिन नहीं होता है।''