फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोरोना वायरस महामारी के बीच खुशियां बांट रहे शिखर धवन, दिल्ली में पाक हिंदू शरणार्थियों से मिले- PICS

कोरोना वायरस महामारी के बीच खुशियां बांट रहे शिखर धवन, दिल्ली में पाक हिंदू शरणार्थियों से मिले- PICS

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं। शनिवार (4 जुलाई) की सुबह शिखर धवन मजलिस पार्क स्टेशन के पास हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे। यहां...

कोरोना वायरस महामारी के बीच खुशियां बांट रहे शिखर धवन, दिल्ली में पाक हिंदू शरणार्थियों से मिले- PICS
इति बाली, हिन्दुस्तान टाइम्स,नई दिल्लीSun, 05 Jul 2020 07:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना वायरस के बीच खुशियां बांटने का काम कर रहे हैं। शनिवार (4 जुलाई) की सुबह शिखर धवन मजलिस पार्क स्टेशन के पास हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे। यहां उन्होंने क्रिकेट किट, टॉयलेट और बिस्तर की सुविधा लोगों को मुहैया कराई। इस क्षेत्र में पाकिस्तान से कई हिंदू शरणार्थी रहते हैं, जिनकी देखभाल दिल्ली राइडिंग क्लब फाउंडेशन करता है। कोरोना वायरस की वजह से भारत में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस बीच शिखर धवन ने घर से बाहर निकल लोगों को मदद की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहल धवन का गायों को खाना खिलाते हुए भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 

हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे शिखर धवन ने कहा, ''मुझे समाज में अपना योगदान देना पसंद है और यह एक शानदार अनुभव था। दिल्ली राइडिंग क्लब फाउंडेशन वहां बहुत काम कर रहा है, इसलिए उनके साथ सहयोग करना अच्छा रहा। मैं एक ऐसी स्थिति में हूंस जहां मैं उस दिशा में योगदान कर सकता हूं। इससे मुझे काफी खुशी और शांति मिलती है।''

हार्दिक पांड्या ने बढाईं विराट कोहली की मुश्किलें, दिया और भी कठिन चैलेंज, VIDEO

शरणार्थी कॉलोनी के निवासियों को शिखर धवन की यात्रा के बारे में कोई पता नहीं था, जिसने इसे और अधिक विशेष बना दिया। धवन ने आगे कहा, ''पहले तो वे काफी चौंक गए। वे बहुत खुश थे कि मैं उनसे मिलने आया। मैं उनकी खुशी को महसूस कर सकता था। उन्होंने मुझसे मेरी मूंछों और थाइ फाइव (शिखर धवन का सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टाइल) के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वह मेरे खेल और मैदान पर मेरे सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं।''

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शरणार्थियों के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई और उनका मनोबल भी बढ़ाया। भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब होगी इसके बारे में तो अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। हालांकि, भारत में भी रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, क्रुणाल पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन अधिकांश क्रिकेटर अभी घरों के अंदर ही हैं। 

shikhar dhawan ht

शिखर धवन को विश्वास है कि ये क्रिकेट किट उनके खेल में मदद करेंगी और साथ ही इसकी मदद से युवा खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस कर पाएंगे। इस दौरान युवाओं ने शिखर धवन से जमकर बातचीत की। उन्होंने कहा, ''आपको बस उन्हें जीवन में दिशा देनी होगी। उन्हें शिक्षित करना बहुत महत्वपूर्ण है। क्रिकेट पूरे समुदाय को एकजुट करता है। यह जुड़ाव  की भावना को बढ़ावा देता है। आप सीखते हैं कि कैसे शेयर करें और अपनी बारी का इंतजार करें। इन सभी छोटी बातों का जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है।''

shikhar dhawan  ht

कुछ वक्त पहले दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा था कि उनकी टीम पहले की तुलना में काफी मजबूत है और आईपीएल का खिताब जीतने के बेहद करीब है। शिखर को दिल्ली ने पिछले साल अपनी टीम में शामिल किया था और उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 16 मैचों में 521 रन बनाए थे। शिखर पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। 34 साल के शिखर ने कहा था, “कुछ सालों बाद दिल्ली की टीम में वापस आना सुखद है। दिल्ली हमेशा मेरा घर रहा है और दिल के काफी करीब रहा है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें