फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत की हार पर धवन का EMOTIONAL पोस्ट, लोगों ने लताड़ना शुरू कर दिया

भारत की हार पर धवन का EMOTIONAL पोस्ट, लोगों ने लताड़ना शुरू कर दिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। दूसरे टेस्ट में शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ा था और उनकी जगह के.एल. राहुल को प्लेइंग...

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,जोहांसबर्गFri, 19 Jan 2018 02:02 PM

शिखर धवन हार से टूटे नहीं हैं...

शिखर धवन हार से टूटे नहीं हैं...1 / 3

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच हारकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज गंवा चुकी है। दूसरे टेस्ट में शिखर धवन को बाहर बैठना पड़ा था और उनकी जगह के.एल. राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। सीरीज गंवाने के दो दिन बाद धवन ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। धवन ने लिखा कि दिल बड़ा दुखता है, जब रिजल्ट अपनी तरफ नहीं आते। 

धवन की पोस्ट पर जहां एक ओर टीम इंडिया के सपोर्टर उनका साथ देने लगे, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ क्रिकेट फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। धवन पहले टेस्ट में रन बनाने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद दूसरे टेस्ट में राहुल ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। अब देखना होगा कि तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट किस ओपनर पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं।

OMG! जिस दिन खेलना है मैच, उसी दिन कोर्ट में होगी स्टोक्स की पेशी

U19 WC INDvZIM: गिल ने चौके से दिलाई जीत, जिम्बाब्वे 10 विकेट से हारा

धवन के लिए 2017 काफी अच्छा रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वो पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल हुए। आगे की स्लाइड में देखें शिखर धवन ने क्या इमोशनल पोस्ट लिखी...

धवन का इमोशनल पोस्ट

धवन का इमोशनल पोस्ट2 / 3

धवन ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'दिल बड़ा दुखता है जब रिजल्ट्स अपनी तरफ नहीं आते। पर हार बर्दाश्त करना भी जरूरी है और गलतियों से सीख कर तगड़ा बनना भी जरूरी है। मेहनत पूरी करी थी मैच के लिए और हमेशा फख्र है अपनी टीम पर। अगले मैच के लिए भी तैयारी जारी है और पूरे दम से लड़ेंगे।'

धवन की इस पोस्ट पर लोगों ने मिले-जुले कमेंट्स किए, किसी ने लिखा कि वो टीम इंडिया के साथ हैं, तो किसी ने कहा कि अच्छा हुआ धवन को टीम से आउट किया गया।

आगे की स्लाइड में देखें किस तरह के कमेंट्स आए...

धवन को मिले ऐसे कमेंट्स...

धवन को मिले ऐसे कमेंट्स... 3 / 3

Comments
Comments
Comments

टीम इंडिया ने पहला मैच 72 रनों से गंवाया था, जबकि दूसरा टेस्ट 135 रनों से। टीम इंडिया की गेंदबाजी इस सीरीज में शानदार रही है, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज दो टेस्ट मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सका है।