IND vs NZ : फ्लॉप शो के बावजूद ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे शिखर धवन, बोले- पंत मैच विनर है, संजू सैमसन को इंतजार करना होगा
न्यूजीलैंड दौरे पर संजू सैमसन बनाम ऋषभ पंत को लेकर काफी बहस हुई। संजू को इस दौरे पर सिर्फ एक मैच खेलना का मौका दिया गया। लेकिन पंत को खराब प्रदर्शन के बावजूद कई मौके दिए गए।

इस खबर को सुनें
भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने बुधवार को कहा कि ऋषभ पंत ने खुद को 'मैच विजेता' के तौर पर साबित किया है और जब वह मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे है तब टीम प्रबंधन के पूर्ण समर्थन के हकदार हैं। धवन ने सीमित मौके पर खुद को साबित कर चुके संजू सैमसन को टीम में जगह मिलने के लिए इंतजार करने की सलाह दी। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बाएं हाथ के पंत सीमित ओवरों के मैच में एक बार फिर विफल रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में 16 गेंद में 10 रन बनाए। बारिश के कारण रद्द हुई इस मैच में भारतीय टीम 219 रन पर आउट हो गई।
धवन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, '' कुल मिलाकर आपको बड़ी तस्वीर देखनी होगी कि आपका मैच विजेता कौन होगा। आप विश्लेषण करते हैं और आपके फैसले उसी पर आधारित होते हैं।''
पंत ने सीमित ओवरों (टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) के प्रारूपों में अपनी पिछली नौ पारियों में 10, 15, 11, छह, छह तीन, नौ, नौ और 27 रन बनाए है। सैमसन ने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद इस दौरे पर ऑकलैंड में खेले गए पहले एकदिवसीय में 36 रन का योगदान दिया।
धवन ने कहा कि सैमसन की तुलना में पंत को टीम में शामिल करने जैसे पेचीदा मामलों में कप्तान की जगह पर होना 'मुश्किल नहीं' है। भारतीय कप्तान ने कहा, ''निश्चित रूप से, संजू सैमसन को जो भी अवसर मिला है, वह वास्तव में अच्छा कर रहा है। लेकिन कभी-कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ने अच्छा किया है और हम उसे (पंत को) कौशल के आधार पर जानते हैं कि वह मैच विजेता है। इसलिए जब वह अच्छा नहीं कर रहा होता है तो आपको उसका समर्थन करने की जरूरत होती है।''
धवन के साथ इस मौके पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि कौशल से भरी भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना हमेशा चुनौती भरा रहा है। विलियमसन ने कहा, ''भारतीय टीम के पास इतनी प्रतिभा है कि कभी-कभी आपके सामने चुनौतियां होती हैं कि किस विकल्प को आजमाए।''
वनडे रैंकिंग में चमके शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर; रोहित शर्मा, विराट कोहली को हुआ नुकसान
उन्होंने कहा, ''यह (अंतिम एकादश का चयन) कभी-कभी कठिन होता है, यह एक चुनौती है, लेकिन यह उन चीजों में से एक है जो कप्तान के तौर पर आपको फैसला करना होता है। आप एक सामूहिक इकाई के रूप में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।''
भारतीय टीम के इस दौरे के छह में से चार मैचों का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकला और विलियमसन ने इसे परेशान करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा, ''यह परेशान करने वाला है। हम बारिश को नियंत्रित नहीं कर सकते। लेकिन हां, हमें मौके मिले, अपनी खामियों पर चर्चा करने का मौका मिला, जहां हम सुधार कर सकते हैं। हम उस सब पर चर्चा करते हैं और विश्लेषण करते हैं।''