2023 वर्ल्ड कप के लिए इस खास 'हथियार' पर काम कर रहे हैं शिखर धवन, भारतीय पिचों पर सुपरहिट हैं ये शॉट्स
भारत में अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए शिखर धवन स्वीप शॉट पर खूब काम कर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे पर भी वह इस शॉट की जमकर प्रैक्टिस करते देखे गए हैं।

इस खबर को सुनें
पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के तहत स्वीप शॉट और रिवर्स हिट पर काम कर रहे हैं।धवन पिछले नौ मैचों में केवल एक अर्धशतक बना पाए हैं और वर्ल्ड कप से पहले इस 37 वर्षीय बल्लेबाज की टीम में जगह खतरे में लगती है। बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए शुभमन गिल को वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
BAN दौरे पर नहीं गए SKY, लेकिन उनका बैट नजर आया मैदान पर, फोटो वायरल
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से पहले धवन के साथ खास प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। धवन ने भारत के लिए करो या मरो जैसा बने इस मैच से एक दिन पहले कहा, 'अधिक प्रैक्टिस करना अच्छा होता है। इन परिस्थितियों में इन शॉट (स्वीप शॉट और रिवर्स हिट) को खेलने से मदद मिलती है। यहां तक की वर्ल्ड कप भी भारत में होगा जहां स्पिनर अपना प्रभाव छोडेंगे, वहां भी ये शॉट मददगार होंगे। मुझे इस तरह के शॉट खेलने में मजा आता है। इन परिस्थितियों में अभ्यास करना अच्छा रहा।'
BAN से हार के बाद युवी ने रोहित की कप्तानी पर किया कमेंट, पोस्ट वायरल
धवन के रन बनाने के लिए जूझने के कारण भारत को हाल मे पावर प्ले में नुकसान हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में धवन ने 17 गेंदों पर सात रन बनाए और भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर आउट हो गई। धवन ने कहा, 'यह पहला मौका नहीं है जबकि हमने सीरीज का पहला मैच गंवाया। यह सामान्य बात है। हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में वापसी कैसे करनी है। हम वापसी करने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।'