Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shikhar Dhawan international career is probably over as India Asia Cup 2023 squad announced Ajit Agarkar Gives Big Statement

शिखर धवन का टीम इंडिया से कटा परमानेंट पत्ता? अजीत अगरकर की ये बात गब्बर फैंस को बहुत चुभेगी

Ajit Agarkar on Shikhar Dhawan: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अगरकर ने कहा कि एशिया कप 2023 के लिए धवन के नाम पर किस तरह की चर्चा नहीं हुई।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 05:18 PM
share Share
Follow Us on

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर के साथ कप्तान रोहित शर्मा भी थे। टीम इंडिया में जहां कई खिलाड़ियों की वापसी हुई वहीं अनुभवी ओपनर शिखर धवन को एक फिर नजरअंदाज कर दिया गया। अगरकर ने बताया कि एशिया कप के लिए धवन के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। बता दें कि गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 37 वर्षीय धवन का इंटरनेशनल करियर अब शायद समाप्त हो गया है। धवन ने भारत के लिए 37 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2315, 6793 और 1759 रन जुटाए।

अगरकर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''फिलहाल, हमने सिर्फ तीन सलामी बल्लेबाजों को लेकर बात की। रोहित बुरे खिलाड़ी नहीं हैं। शुभमन गिल का डेढ़ साल बेहतरीन रहा है। ईशान किशन हैं। शिखर भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। हम जानते हैं कि उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि दिसंबर के बाद से वह खेले हैं। इस समय तीन लोग हैं जो वाकई अच्छा कर रहे हैं। आप एक टीम में सिर्फ 15 खिलाड़ी को ही रख सकते हैं। दुर्भाग्य से कोई चूक जाता है।''

Asia Cup 2023: हार्दिक से ओपन नहीं कराएंगे, पागलपंती नहीं करते... ये क्या बोल गए रोहित शर्मा

धवन मेल्टी-नेशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। लेकिन पिछले साल धवन को बांग्लादेश दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। उनहोंने बांग्लादेश के खिलाफ 7, 8 और 3 रन बनाए थे। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को चुना गया है। दोनों चोटिल होने के कारण कई महीनों से बाहर थे। तिलक वर्मा को पहली बार वनडे में मौका मिला है। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले से जबर्दस्त छाप छोड़ी थी।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, , जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें