U19W T20 World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान शेफाली वर्मा के छलके आंसू, बोलीं- 'जिस तरह से सभी लड़कियां...'
Shafali Verma Breaks Down Video: भारत ने अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया। यह टूर्नामेंट का पहला संस्करण था, जिसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ।

इस खबर को सुनें
शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2023 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह टूर्नामेंट का पहला संस्करण था, जिसे जीतकर भारत ने इतिहास रच डाला। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाई। इंग्लैंड ने महज 69 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने आसानी से 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर विजयी परचम फहरा दिया। ट्रॉफी जीतने के बाद शेफाली बेहद इमोशनल हो गईं। प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान के आंसू छलक आए।
शेफाली का इमोशनल वीडियो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि आपने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। इतना सुनने के बाद शेफाली की आंखें भर आती हैं। वहीं, शेफाली की साथी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाती हैं।
शेफाली ने फाइनल के बाद कहा, ''हम वर्ल्ड कप जीतने आए और इसे जीत लिया। जिस तरह से सभी लड़कियां परफॉर्म कर रही हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट कर रही हैं, उसकी बहुत खुशी है। फिलहाल लाजवाब अहसास है। स्टाफ का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिस तरह से वे हर दिन हमें सपोर्ट करते हैं। खिलाड़ी मुझे काफी सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद। वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत खुशी हुई।''
कप्तान ने इसके अलावा टूर्नामेंट की लीडिंग रन स्कोरर श्वेता सहरावत की प्रशंसा की। श्वेता ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में सर्वाधिक 297 रन बनाए। शेफाली ने कहा, ''श्वेता ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने स्टाफ की सभी योजनाओं का पालन किया। सिर्फ वह ही नहीं, अर्चना, सौम्या और अन्य खिलाड़ियों ने भी कमाल का प्रद्रशन किया।''
बता दें कि शेफाली ने शानदार कप्तानी करने के अलावा बल्ले से भी चमक बिखेरी। उन्होंने 7 मैचों में 193.25 के औसत से 172 रन बनाए। उन्होंने एक अर्धशतक जमाया। उनका हाईस्ट स्कोर 78 रन रहा। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाोड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहीं।