फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup में जगह नहीं मिलने पर निराश हैं शार्दुल ठाकुर, कहा- हर खिलाड़ी का सपना होता है, अब वनडे विश्व कप पर फोकस

T20 World Cup में जगह नहीं मिलने पर निराश हैं शार्दुल ठाकुर, कहा- हर खिलाड़ी का सपना होता है, अब वनडे विश्व कप पर फोकस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि हाल ही में काफी चोटों का सामना करने के बावजूद सभी खिलाड़ियों का मूड शानदार है।

T20 World Cup में जगह नहीं मिलने पर निराश हैं शार्दुल ठाकुर, कहा- हर खिलाड़ी का सपना होता है, अब वनडे विश्व कप पर फोकस
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 08 Oct 2022 10:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज-हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को आगामी टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुने जाने की 'बड़ी निराशा' है, लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा है, क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शार्दुल ने भारत के लिए कुछ टी20 मैच खेले, लेकिन प्रति ओवर 9.15 रन लुटाने का खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर उठाना पड़ा। 

शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, '' जाहिर है, यह बड़ी निराशा है। विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है।''

उन्होंने कहा, ''अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे विश्व कप भी है। मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।''
दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है। चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है।

शार्दुल ने कहा, '' चोट लगना खेल का हिस्सा है। किसी ना किसी समय खिलाड़ी चोटिल जरूर होगा। हमें इसे दिल से नहीं लेना चाहिए। अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है।''

शार्दुल से जब चाहर के बाहर होने पर उनके मौको को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है। आपकी जिम्मेदारी बस इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी निभायें। अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं।''

बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी करायी थी। 

भारतीय टीम ने 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शार्दुल (33) ने शानदार साझेदारी से उम्मीदें जगाईं। टीम को हालांकि नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

शार्दुल ने कहा, ''अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को देखें तो उनके बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है। उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिच स्टार्क आठवें या नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी है। ''

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की दमदार तैयारी, लगातार दूसरे दिन किया अभ्यास; बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते दिखे विराट

उन्होंने कहा, ''मैं काफी समय से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं। जाहिर तौर पर सातवें से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी में योगदान देना अच्छा होता है। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें