Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shane Watson says You are not a true human being if you are not inspired by Rishabh Pant

अगर आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हैं तो आप सच्चे इंसान नहीं हैं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का बयान

अगर आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हैं तो आप सच्चे इंसान नहीं हैं, ये कहना है ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे शेन वॉटसन का। उन्होंने आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में खेली गई पंत की पारी की प्रशंसा की। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 11:47 AM
share Share

रविवार 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपने नए होम ग्राउंड वाइजैग में हराया। 20 रन से मिली ये जीत दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत का काम करेगी, क्योंकि टीम पहले दो मैच हार चुकी थी। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी चला। उन्होंने सीएसके की दमदार गेंदबाजी के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। इसको लेकर दिल्ली के सपोर्ट स्टाफ के पूर्व सदस्य शेन वॉटसन ने कहा है कि आप सच्चे इंसान नहीं हैं, अगर आप पंत से प्रेरित नहीं हैं।  

जियोसिनेमा पर आईपीएल के एक्सपर्ट शेन वॉटसन ने ऋषभ पंत की 51 रनों की पारी का विश्लेषण करते हुए कहा, "यह प्रेरणादायक है, इसमें कोई संदेह नहीं है। उस भयंकर एक्सीडेंट के बाद यह सोचना कि ऋषभ पंत आज रात ऐसा करने की क्षमता रखते हैं, ये अपने आप में बड़ी बात है और यह अविश्वसनीय है। यदि आप ऋषभ पंत से प्रेरित नहीं हैं, जिस तरह से वह सामने आए और इसे इस तरह से पारी खेलने में सक्षम थे, तो आप एक सच्चे इंसान नहीं हैं। उन्हें अपने पैर जमाने में थोड़ा समय लगा, लेकिन एक बार जब उन्होंने उन बंधनों को खोल दिया, तो उन्होंने कुछ 'ऋषभ पंत' टाइप शॉट खेले।"

शेन वॉटसन ने आगे कहा, "वे सीएसके के खिलाफ असाधारण थे। यह सचमुच कुछ खास मौका था। मैंने सोचा कि इस तरह की पारी खेलने में सक्षम होने के लिए, अगर आईपीएल के बैकएंड में नहीं तो उसे कुछ मैच लगेंगे, लेकिन उसे जानकर मुझे कोई आश्चर्य नहीं होता। वह संभवतः सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए इतने बेताब हैं और यह आज रात दिखा।" पंत ने 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन की तूफानी पारी खेली। उनका इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 159.38 का था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें