फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबिग बैश लीग में अंपायरिंग के खराब स्तर पर भड़के शेन वॉर्न और माइकल वॉन, की DRS की मांग

बिग बैश लीग में अंपायरिंग के खराब स्तर पर भड़के शेन वॉर्न और माइकल वॉन, की DRS की मांग

हाल ही में यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13 सीजन में अंपायरों के खराब डिसीजन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुई थीं।अंपायर का यह खराब स्तर दूसरे देशों की अन्य...

बिग बैश लीग में अंपायरिंग के खराब स्तर पर भड़के शेन वॉर्न और माइकल वॉन, की DRS की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 07:08 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल ही में यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13 सीजन में अंपायरों के खराब डिसीजन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हुई थीं।अंपायर का यह खराब स्तर दूसरे देशों की अन्य क्रिकेट लीगों में भी जारी है, जिससे अब यह मांग उठ रही है कि इन लीगों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम(डीआरएस) को लागू किया जाए। पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे बिग बैश लीग में अंपायरों के लगातार खराब फैसले के बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है और मांग करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट में भी डीआरएस को लागू किया जाना चाहिए।

ICC Spirit of Cricket Award: जानें धोनी को क्यों दिया गया यह अवॉर्ड

शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''माफी चाहूंगा, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों की जिम्मेदारी कौन ले रहा है। हर मैच में हमें खराब डिसीजन देखने को मिल रहे हैं जो कि बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट के लिए बेहद शर्मिंदगी वाली बात है। बिग बैश टूर्नामेंट काफी शानदार है लेकिन यह तेजी से मजाक बनता जा रहा है। इससे निश्चित तौर पर खिलाड़ियों का करियर खराब हो सकता है। हमें इसमें डीआरएस को जल्दी से लागू करना चाहिए।''

शेन वॉर्न के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बीबीएल में अंपायरिंग के खराब स्तर पर ट्वीट करते हुए लिखा, '' बिग बैश लीग में डीआरएस जल्द लाना चाहिए। इस टूर्नामेंट में इस साल अंपायरिंग का स्तर बेहद खराब है।''

बता दें कि उस समय सभी हैरान रह गए जब ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान साफ तौर पर बॉल के बैट से लगने के बाद भी अंपायर ने बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि अंपायर ने उंगली उठाने से पहले बिल्कुल भी सलाह-मशविरा नहीं किया और बस अपील होते ही झट से उंगली उठा दी और बल्लेबाज को वापस पवेलियन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें