फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवाइफ उम्म अहमद शिशिर ने किया शाकिब अल हसन का बचाव, कहा- विलेन साबित करने की हो रही है कोशिश

वाइफ उम्म अहमद शिशिर ने किया शाकिब अल हसन का बचाव, कहा- विलेन साबित करने की हो रही है कोशिश

ढाका प्रीमियर लीग में अपने शर्मनाक बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे शाकिब अल हसन को वाइफ का सपोर्ट मिला है। शाकिब की पत्नी ने कहा है कि उनके पति को विलेन साबित करने की कोशिश की जा...

वाइफ उम्म अहमद शिशिर ने किया शाकिब अल हसन का बचाव, कहा- विलेन साबित करने की हो रही है कोशिश
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Jun 2021 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

ढाका प्रीमियर लीग में अपने शर्मनाक बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे शाकिब अल हसन को वाइफ का सपोर्ट मिला है। शाकिब की पत्नी ने कहा है कि उनके पति को विलेन साबित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दे को दबाया जा रहा है और मीडिया सिर्फ शाकिब के गुस्से को हाइलाइट कर रही है। दरअसल,  शाकिब एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर द्वारा नॉटआउट करार दिए जाने के बाद अंपायर से भिड़ पड़े थे और उन्होंने स्टंप्स पर भी लात मारी थी। हालांकि, शाकिब ने मैच के बाद अपने बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। 

 

शाकिब की वाइफ उम्म अहमद शिरिर ने अपने पति का बचाव करते हुए लिखा, 'मैं इस घटना को एंजॉय कर रही हूं, जैसे मीडिया कर रही है, आखिरकार कुछ न्यूज आई टीवी पर। लोगों का सपोर्ट देखकर काफी अच्छा लगा, जिन्होंने आज की घटना की क्लियर पिक्चर देखी, कम से कम किसी में तो सभी ओड्स के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत है। हालांकि, यह दुखद है कि मीडिया ने मैन इशू को दफन कर दिया और सिर्फ उनके गुस्से को दिखाया। मैन इशू अंपायर के फैसले थे। हेडलाइन काफी दुख पहुंचाने वाली थीं। मेरे हिसाब से यह उनके खिलाफ एक साजिश है, जिसमें उनको हर हाल में विलेन दिखाने की कोशिश की जा रही है। अगर आप एक क्रिकेट लवर हैं तो अपने एक्शन को लेकर सर्तक रहें।'

विराट नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बड़ी फैन हैं भारतीय कप्तान की बहन भावना कोहली

शाकिब ने इससे पहले अपने शर्मनाक बर्ताव के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'प्रिय फैन्स और फॉलोवर। मैं माफी मांगता हूं अपना आपा खोने और इस तरह से सभी के लिए मैच को बर्बाद करने के लिए, खासतौर पर उन लोगों से जो घर पर बैठकर यह मुकबला देख रहे थे। मेरे जैसे एक अनुभवी खिलाड़ी को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए, लेकिन कभी-कभी सब ऑड्स के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ऐसा हो जाता है। मैं टीमों से, मैनेजमेंट से, टूर्नामेंट के ऑफिशिल्स से और टूर्नामेंट के आयोजकों से इस भूल के लिए माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि भविष्य में मैं इस तरह की बर्ताव फिर कभी नहीं करूंगा। धन्यवाद और सभी को प्यार।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें