फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup 2022: शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को बताया खिताबी दावेदार, लेकिन दी ये वॉर्निंग

T20 World Cup 2022: शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को बताया खिताबी दावेदार, लेकिन दी ये वॉर्निंग

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को खिताबी दावेदार बताया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि हम फेवरिट नहीं हैं, लेकिन बड़ा उलटफेर भारत के खिलाफ करने की कोशिश करेंगे। 

T20 World Cup 2022: शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को बताया खिताबी दावेदार, लेकिन दी ये वॉर्निंग
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 12:01 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया और कहा कि उनकी टीम मंगलवार को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ अपना मैच जीतकर उलटफेर करने की कोशिश करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल में बुधवार 2 नवंबर को रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। 

शाकिब ने इस मैच के लिए अपनी टीम को अंडरडॉग बताया और कहा, "भारत पसंदीदा है। वे यहां विश्व कप जीतने के लिए हैं। अगर हम उन्हें हराते हैं तो यह उनके लिए अपसेट होगा और हम उनके खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेंगे। हम मैच में पसंदीदा के रूप में खेलने नहीं जा रहे हैं।" उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास सभी मैच विनर हैं।

 विराट कोहली के होटल रूम की वीडियो लीक, क्या टीम मैनेजमेंट के कहने पर करेंगे शिकायत?

उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार यादव वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। मैंने अर्शदीप को पहली बार आईपीएल में देखा था और वह इस समय वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हमने टीम मीटिंग नहीं की है, लेकिन हम करेंगे। हम अपनी योजना बनाएंगे। कुछ योजनाएं काम करेंगी और कुछ काम नहीं करेंगी, क्योंकि ये खेल ही ऐसा है।"

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े