फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों को अभी नहीं मिली है NOC

IPL 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों को अभी नहीं मिली है NOC

IPL 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR को एक बड़ा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर फिट नहीं हैं और अब बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को बोर्ड से एनओसी नहीं मिली है। वे देर से टीम के साथ जुड़ेंगे। 

IPL 2023 से पहले KKR को लगा बड़ा झटका, इन दो खिलाड़ियों को अभी नहीं मिली है NOC
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय बाकी है। इससे पहले टीमें चाहती हैं कि उनका हर एक प्लेयर पहले ही मैच से टीम के साथ रहे। इसी वजह से खिलाड़ियों को अपने-अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी लेने को कहा गया है, लेकिन इस बीच खबर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को एनओसी आईपीएल की शुरुआत से ही जुड़ने के लिए नहीं दी है, क्योंकि टीम का एक असाइनमेंट है, जो 8 अप्रैल तक चलने वाला है। 

दरअसल, बांग्लादेश की टेस्ट और टी20आई टीम के कप्तान शाकिब अल हसन और बल्लेबाज लिटन दास को 4 अप्रैल से आयरलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच को छोड़ने की अनुमति नहीं है। ऐसे में वे टेस्ट मैच खत्म करने के बाद ही अपनी आईपीएल टीम से जुड़ पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजमुल हसन के सामने शाकिब और लिटन ने आईपीएल 2023 के 31 मार्च से शुरू होने से पहले टीमों से जुड़ने के लिए एनओसी की मांग की थी। 

आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश को 10 विकेट से मिली जीत के बाद बीसीबी चेयरमैन ने कहा, "आप देखिए, मुझसे इस मुद्दे के बारे में बार-बार पूछा गया है और मैंने केवल एक ही उत्तर दिया है। आईपीएल नीलामी में बुलाए जाने से पहले, उन्होंने (आईपीएल अधिकारियों) ने हमसे (खिलाड़ियों की) उपलब्धता के बारे में पूछा और हमने उन्हें (शेड्यूल के बारे में बता) दिया। यही जानकर वे नीलामी में आगे बढ़े।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे उनके (शाकिब और लिटन) के लिए उपलब्ध नहीं होने का कोई विकल्प नहीं दिखता (बांग्लादेश के मैचों के दौरान)। ऐसा नहीं है कि हमने उन्हें बताया था कि हम इसके बारे में सोच सकते हैं, तो कुछ संदेह होता। हमने इसे स्पष्ट कर दिया है। ईमानदारी से कहूं तो मुझ इसमें हृदय परिवर्तन की कोई संभावना नजर नहीं आती।" केकेआर के लिए समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि श्रेयस अय्यर पहले ही उपलब्ध नहीं हैं और अब इन दो खिलाड़ियों के भी जल्दी टीम से जुड़ने की संभावना नहीं है। 

कब होंगे उपलब्ध? 

अगर बांग्लादेश बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच 5 दिन चलता है तो वे 8 अप्रैल की शाम को भारत आ सकते हैं और टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि, इस दौरान तक केकेआर के दो मैच खेले जा चुके होंगे। एक मैच एक अप्रैल से पंजाब किंग्स के खिलाफ है और दूसरा मैच 6 अप्रैल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। वहीं, तीसरा मैच 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाकिब और लिटन तीनों मैचों को मिस करेंगे, क्योंकि 8 अप्रैल तक ये खिलाड़ी रेड बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं। यही कारण है कि सीधे व्हाइट बॉल क्रिकेट में प्रवेश करने में इनको परेशानी होगी। इसके लिए प्रैक्टिस की जरूरत होगी। अगर मैच जल्दी खत्म होता है तो वे तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।