Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahrukh Khan became a finisher because of Dinesh Karthik after joining Gujarat Titans says People told me that I have not

शाहरुख खान इस दिग्गज की वजह से बने फिनिशर, गुजरात टाइटंस में जाने के बाद बोले- लोगों ने मुझसे कहा कि...

शाहरुख खान आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जीटी ने शाहरुख कोन ऑक्शन में 7.4 करोड़ में खरीदा। वह तीन सीजन तक पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की तरफ से खेले।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 20 Dec 2023 05:58 PM
share Share
Follow Us on

निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर शाहरुख खान आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस (जीटी) की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जीटी ने शाहरुख को ऑक्शन में 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा। तमिलनाडु के 28 वर्षीय क्रिकेटर का बेस प्राइस महज 40 लाख रुपये था। शाहरुख ने 2021 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की ओर से डेब्यू किया था। वह तीन सीजन तक पंजाब के साथ रहे, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। शाहरुख को उम्मीद है कि वह जीटी में भी निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरेंगे। हालांकि, उन्होंने साथ ही कि वह किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं।

शाहरुख ने जीटी से जुड़ने के बाद जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, ''मुझे लगता है कि मैं निश्चित रूप से नंबर 6 या नंबर 7 पर खेलूंगा। वैसे, मैं जिस तरह से चीजों को देखता हूं तो किसी भी रोल के लिए तैयार हूं। जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने पिछले दो सालों में अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया है। मैं वाकई वहां जाने में सहज हूं। लोगों ने मुझसे कहा है कि स्पिनरों के खिलाफ मेरा स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं है। ऐसे में मैंने वास्तव में इस पर काम किया है।'' उन्होंने इसके अलावा कहा, ''मैंने शॉर्ट बॉल पर काफी काम किया है। यह एक ऐसा एरिया है, जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी और मैंने वो किया। ऐसे अन्य क्षेत्र भी हैं जिनमें मुझे सुधार करने की जरूरत है जैसे लेग स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनरों को खेलना।''

वहीं, शाहरुख ने बताया कि वह दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वजह से फिनिशर बने हैं। कार्तिक भी तमिलनाडु के हैं। शाहरुख ने कहा, ''कार्तिक ने चार साल पहले मुझे फिनिशर के रूप में तमिलनाडु टीम में शामिल किया था। मैं ऐसा खिलाड़ी था जो नंबर 3 पर बैटिंग करता था। लेकिन कार्तिक चाहते थे कि मैं फिनिशर के रूप में नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करूं। उन्होंने मुझसे हमेशा कहा है कि टीम पहले आती है। उन्होंने मुझे सिखाया कि कैसे कैलकुलेट करें और गेम को कैसे आगे ले जाएं?''

शाहरुख जीटी में डेविड मिलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी के साथ बैटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ''मैं पिछले 10 सालों से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए बड़े मैच जीतते हैं। उनके साथ खेलने का चांस मिलना बहुत शानदार रहेगा। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। वह जिस तरह से प्रेशर में शांत रहते हैं और जिस तरह उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में साउथ अफ्रीका के लिए खेला है, वो प्रभावशाली है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें