फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटशाहरुख खान IPL मालिकों की मीटिंग में नेस वाडिया से भिड़े, इस मुद्दे पर हुई तीखी बहस

शाहरुख खान IPL मालिकों की मीटिंग में नेस वाडिया से भिड़े, इस मुद्दे पर हुई तीखी बहस

मीटिंग का माहौल उस समय गर्माया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के नेस वाडिया के बीच तीखी बहस हुई। बहस का मुद्दा IPL मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन संख्या का था।

शाहरुख खान IPL मालिकों की मीटिंग में नेस वाडिया से भिड़े, इस मुद्दे पर हुई तीखी बहस
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Aug 2024 08:15 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कल यानी गुरुवार 31 जुलाई को बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के बीच मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान माहौल उस समय गर्माया जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के नेस वाडिया के बीच तीखी बहस हुई। बहस का मुद्दा IPL मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन संख्या का था। दरअसल, फ्रेंचाइजियां बेस्ट टीम तैयार करने के लिए काफी मेहनत करती है, मगर हर तीन साल बाद बीसीसीआई मेगा ऑक्शन कराता है जिस वजह से फ्रेंचाइजियां 3-4 खिलाड़ी ही रिटेन कर पाती है और फिर पूरी टीम बनाने के लिए उन्हें मेहनत करनी पड़ती है। शाहरुख खान ने इस दौरान मेगा ऑक्शन को ही खत्म करने के पक्ष में दिखाई दिए।

ब्लड कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में शामिल बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि शाहरुख मेगा ऑक्शन के खिलाफ जोरदार तरीके से अपना पक्ष रख रहे थे। एक समय ऐसा भी था जब केकेआर के मालिक की पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया के साथ रिटेंशन की संख्या को लेकर तीखी बहस हुई थी; शाहरुख बड़ी संख्या में रिटेंशन के पक्ष में थे जबकि वाडिया बहुत अधिक रिटेंशन के खिलाफ थे।

मुंबई में हुई इस मीटिंग में शाहरुख खान को मेगा ऑक्शन खत्म करने के मुद्दे पर सनराइजर्स हैदराबाद का साथ मिला। काव्या मरान मीटिंग में शाहरुख को इस मुद्दे पर सपोर्ट करती नजर आईं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है, बोर्ड अगस्त के अंत तक अपने फैसले मालिकों को बताने वाला है।

आखिरी गेंद पर सिक्स लगा टीम को दिलाई जीत, बैट हवा में उछाल अंपायर को किया घायल- VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

काव्या मरान ने कहा, "टीम बनाने में बहुत समय लगता है और जैसा कि चर्चा की गई है, युवा खिलाड़ियों को परिपक्व होने में भी काफी समय और निवेश लगता है। अभिषेक शर्मा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में तीन साल लग गए। आप सहमत होंगे कि अन्य टीमों में भी ऐसे कई उदाहरण हैं।"

बैठक में शामिल होने वाले अन्य मालिकों में दिल्ली कैपिटल्स के किरण कुमार ग्रांधी और पार्थ जिंदल, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका, चेन्नई सुपर किंग्स की रूपा गुरुनाथ, राजस्थान रॉयल्स के मनोज बडाले और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रथमेश मिश्रा शामिल थे। कुछ मालिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक में शामिल हुए, जिनमें मुंबई इंडियंस के अंबानी भी शामिल थे।

बैठक के बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मेगा ऑक्शन के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य है कि पहली बार में मेगा ऑक्शन को जारी रखने पर बहस हुई। मैं व्यक्तिगत रूप से इसके पक्ष में हूं।"