Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shahid Afridi to Shoaib Akhtar 11 Pakistani Players Who Played In The Indian Premier League IPL Salaries and Teams List

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जब IPL में चमकी थी किस्मत, शाहिद अफरीदी से लेकर शोएब अख्तर तक जानें किसकी हुई थी कितनी कमाई?

आईपीएल 2008 में जब पहली और आखिरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था तो उनकी बंपर कमाई हुई थी। इस दौरान शाहिद अफरीदी समेत चार खिलाड़ियों की करोड़ों रुपए की कमाई हुई थी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 01:01 PM
share Share

दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग आईपीएल में हर कोई खेलना चाहता है। आईपीएल की चकाचौंध और यहां पर होने वाली पैसों की बारिश को देखते हुए विदेशी खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी भी इस रंगारंग लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं, मगर राजनेतिक मसलों के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं है। अकसर पाकिस्तान के फैंस और क्रिकेट पंडित इस बात का अंदाजा लगाते रहते हैं कि उनके शीर्ष खिलाड़ियों, जैसे मौजूदा समय में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी, को अगर आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो नीलामी में उन पर कितनी रकम खर्च की जाती। मगर क्या आप जानते हैं कि आईपीएल 2008 में जब पहली और आखिरी बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला था तो भी उनके कई खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई थी?

जी हां, आईपीएल फ्रेंचाइजियां शुरुआत से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करने के लिए तैयार रहती थी। आईपीएल 2008 के दौरान कुल 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने एक करोड़ रुपए से अधिक रकम खर्च की थी, वहीं इनमें से तीन खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने 2 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। आईपीएल में कुल 11 पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल चुके हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में-

शाहिद अफरीदी आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला शाहिद अफरीदी आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 2.71 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। हालांकि उनका जादू इस रंगारंग लीग में नहीं चला था। वह 10 मैचों में मात्र 81 रन बनाने के साथ-साथ 9 ही विकेट चटका पाए थे।

शोएब अख्तर समेत 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों रहे थे केकेआर का हिस्सा

रावलपंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर समेत उमर गुल, सलमान बट्ट और मोहम्मद हफीज को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2008 में खरीदा था। शोएब अख्तर पर केकेआर ने 1.7 करोड़ रुपए खर्च किए थे, वहीं उमर गुल पर 60.24 लाख और सलमान बट्ट व मोहम्मद हफीज पर 40.16 लाख रुपए लुटाए थे।

दिल्ली-राजस्थान और बेंगलुरु ने भी खरीदे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी

दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने आईपीएल के पहले सीजन में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए थे। डीडी (डीसी) ने मोहम्मद आसिफ को 2.61 करोड़ तो शोएब मलिक को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने यूनिस खान (90.36 लाख), कामरान अकमल (60 लाख) और सोहेल तनवीर (40.16 लाख) को खरीदा था। तनवीर आरआर के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए थे, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे और उस सीजन वह पर्पल कैप जीतने में कामयाब रहे थे। इनके अलावा आरसीबी ने मिस्बाह उल हक को 50.2 लाख रुपए में खरीदा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें