फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम के सपोर्ट में उतरे शाहिद अफरीदी, इस तरह किया बचाव

चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम के सपोर्ट में उतरे शाहिद अफरीदी, इस तरह किया बचाव

चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नेशनल टीम का समर्थन किया है, जिसे इंग्लैंड की दोयम दर्जे टीम से वनडे सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। अफरीदी ने पाकिस्तान...

चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान टीम के सपोर्ट में उतरे शाहिद अफरीदी, इस तरह किया बचाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 14 Jul 2021 11:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

चारों तरफ हो रही आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नेशनल टीम का समर्थन किया है, जिसे इंग्लैंड की दोयम दर्जे टीम से वनडे सीरीज में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया डिपार्टमेंट द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा कि खिलाड़ियों को जीत के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है। शाहिद अफरीदी फाउंडेशन ने पीसीबी के साथ चैरिटी साझेदार के रूप में और दो साल का करार किया है।

IND vs SL: PPE किट पहनकर ट्रेनिंग कर रहे श्रीलंकाई कोच और खिलाड़ी, देखें- VIDEO

उन्होंने इसके एक दिन बाद कहा, 'क्रिकेट प्रेमी और पूर्व खिलाड़ी के तौर पर हमें मुश्किल समय में खिलाड़ियों का समर्थन करने की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'इस समय जो खिलाड़ी पाकिस्तान की नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वो अभी प्रतिभा और योग्यता के हिसाब से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हाल के समय में इन खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि इनमें से कई तो काफी समय से अच्छा कर रहे हैं।' अफरीदी ने कहा, 'ये हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, हमें उन्हें सफलता के लिए भूखा और प्रेरित रखने की जरूरत है।'

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी टीम को जमकर लताड़ा, बोले- ऐसे देश से खत्म हो जाएगा क्रिकेट

अपने स्टार खिलाड़ियों के बगैर खेल रही इंग्लैंड टीम ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने एजबेस्टन में खेले गए इस मैच मे 332 रनों का लक्ष्य 48वें ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विंस ने 102 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की जीत की हीरो रहे जेम्स विंस ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उनके अलावा, लुइस ग्रेगरी ने 77 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 158 रनों की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं रोक पाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें