'...भले ही पैर टूट जाए', शाहीन को ये सलाह देने पर शोएब अख्तर पर भड़के शाहिद अफरीदी
शोएब अख्तर ने कहा था कि जब आप अपने पैरों को सुन्न करते हैं तो दर्द महसूस नहीं होता है। हां, आप युवक के करियर को जोखिम में डाल रहे हैं। यह विश्व कप फाइनल है, आप जोखिम उठा सकते हैं या नहीं।

इस खबर को सुनें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार की सबसे बड़ी वजह शाहीन अफरीदी की चोट रही। पहले 10 ओवर के खेल के बाद बाबर आजम की टीम ने मैच में जोरदार वापसी की थी, मगर ब्रुक्स का कैच पकड़ने के दौरान अफरीदी चोटिल हो गए थे जिस वजह से वह अपने कोटे के चार ओवर पूरे नहीं कर पाए थे। इस मौके का फायदा उठाते हुए बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दूसरी बार खिताब जिताया। टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने शाहीन अफरीदी को पेनकिलर लेकर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। शोएब अख्तर के इस बयान से पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी सहमत नहीं है और उन्होंने कहा कि पेनकिलर के काफी साइड इफेक्टस होते हैं।
क्या हो गया फैसला? रोहित शर्मा से छिनेगी T20 टीम की कमान, हार्दिक पांड्या बनेंगे परमानेंट कप्तान
जी न्यूज से बात करते हुए अख्तर ने कहा था 'जब आपका मुख्य गेंदबाज अनफिट हो जाता है, तो यह आपके लिए समस्या खड़ी हो जाती है। शाहीन (अफरीदी) कभी भी पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन हम सारा दोष उन पर नहीं डाल सकते क्योंकि उन्होंने पिछले 2-3 मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी। लेकिन यह विश्व कप फाइनल है, भले ही पैर टूट जाए, कुछ भी हो जाए.. बस दौड़ते रहो और कुछ करते रहो। लेकिन यह हमारे भाग्य में नहीं था।'
इसी के साथ उन्होंने कहा था 'जब आप अपने पैरों को सुन्न करते हैं तो दर्द महसूस नहीं होता है। हां, आप युवक के करियर को जोखिम में डाल रहे हैं। यह विश्व कप फाइनल है, आप जोखिम उठा सकते हैं या नहीं, यह आपको एक कप्तान के रूप में सोचना होगा। यह एक कठिन फैसला है।'
IND vs NZ: बारिश के बीच ये कौन सा खेल खेलने लगे दोनों टीमों के खिलाड़ी? देखें वीडियो
जब यही सवाल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से पूछा गया तो उन्होंने Samaa TV पर कहा 'नहीं, नहीं, नहीं.. मैं नहीं समझता कि ये जायज बात है। पेनकिलर सिर्फ आखिर तौर पर होता है। हमने भी बहुत दफा किया है। लेकिन उसके भी साइड इफेक्ट्स बहुत सारे होते हैं। क्योंकि उस टाइम तो सुन्न हो जाती है और दर्द खत्म हो जाता है, लेकिन अगले दिन दर्द और ज्यादा बढ़ जाता है।'