फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट6666... शाहीन अफरीदी ने की टी20 ब्लास्ट में छक्कों की बरसात, आरसीबी के गेंदबाज की लगाई वाट

6666... शाहीन अफरीदी ने की टी20 ब्लास्ट में छक्कों की बरसात, आरसीबी के गेंदबाज की लगाई वाट

शाहीन अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर वोस्टरशायर के खिलाफ पारी के 16वें ओवर में दिखाया। ब्रेसवेल के इस ओवर में चार छक्कों के साथ उन्होंने कुल 26 रन बटोरे। अफरीदी ने 11 गेंदों पर 29 रन बनाए।

6666... शाहीन अफरीदी ने की टी20 ब्लास्ट में छक्कों की बरसात, आरसीबी के गेंदबाज की लगाई वाट
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Jun 2023 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को हम उनकी धारधार गेंदबाजी के लिए जानते हैं, मगर शुक्रवार रात टी20 ब्लास्ट में उन्होंने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। न्यूजीलैंड के हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल के एक ओवर में उन्होंने चार गगनचुंबी छक्के जड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अफरीदी अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहीन ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 263.64 का था।

WTC फाइनल में ड्यूक बॉल से और खतरनाक हो सकते हैं भारतीय गेंदबाज, लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को चेताया

शाहीन अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर वोस्टरशायर के खिलाफ पारी के 16वें ओवर में दिखाया। पहली गेंद पर उन्होंने ब्रेसवेल को मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने दूसरा छक्का तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन और मिड विकेट की दिशा में जड़ा। अफरीदी यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर बैक टू बैक लॉन्ग ऑन की दिशा में दो छक्के लगाए। इस ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाने के साथ शाहीन ने कुल 26 रन बटोरे।

'हादसे के बारे में सुनकर...'. ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पर विराट कोहली ने व्यक्त की संवेदना

देखें वीडियो

हालांकि इस तूफानी पारी के दम पर भी शाहीन अफरीदी अपनी टीम नॉटिंघमशायर को जीत नहीं दिला पाए और उनकी टीम को इस मैच में 56 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

जो रूट इम मामले में बने इंग्लैंड के नंबर-1 बल्लेबाज, 11 हजारी बन तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए वोस्टरशायर ने माइकल ब्रेसवेल और एडम होज़ के तूफानी अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर 226 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी नॉटिंघमशायर ऐलेक्स हेल्स (71) को छोड़कर ऊपरी क्रम का कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया। नॉटिंघमशायर के 11 में से 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए और पूरी टीम 170 रनों पर ढेर हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें