BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की खराब तबीयत पर बेटी सना बोलीं- वाे अब बात कर रहे हैं
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा...
BCCI अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। शनिवार को ही देर शाम को उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और अब वो खतरे से बाहर हैं। गांगुली की बेटी सना गांगुली ने पिता से मुलाकात करने के बाद कहा अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
शनिवार को अचानक गांगुली की तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने हाॅर्ट-अटैक की पुष्टि की थी। वुडलैंड्स अस्पताल की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है, 'सौरव गांगुली की हालत अब स्थिर है। उनकी एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल के नसों में स्टेंट डाला गया। फिलहाल वह बिलकुल ठीक हैं।' शनिवार की देर शाम पिता से मिलने के बाद सना ने कहा, 'इस मसले पर वह बहुत ज्यादा कुछ नहीं कहेंगी, लेकिन अब उनकी स्थिति बेहतर है और वह बात भी कर रहे हैं।'
सौरव गांगुली की हाॅर्ट अटैक की बात जैसे सामने आई। लोग उनके लिए दुआएं मांगने लगे। शनिवार की देर शाम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचकर सौरव गांगुली से मुलाकात से मुलाकात की और उनका हाल जाना। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भी गांगुली की पत्नी डोना से फोन पर बात की थी। फिलहाल डाक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।