फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजरूरतमंदों की ऐसे मदद कर रहा है भारतीय क्रिकेटर, कुत्तों को भी खिला रहा खाना- VIDEO

जरूरतमंदों की ऐसे मदद कर रहा है भारतीय क्रिकेटर, कुत्तों को भी खिला रहा खाना- VIDEO

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बहुत-सी खेल शख्सियतों ने सरकार और अन्य प्रशासन को बड़े स्तर पर डोनेशन दी, ताकि कोरोना वायरस का मुकाबला किया जा सके। देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कई लोग...

जरूरतमंदों की ऐसे मदद कर रहा है भारतीय क्रिकेटर, कुत्तों को भी खिला रहा खाना- VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 09 Apr 2020 01:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बहुत-सी खेल शख्सियतों ने सरकार और अन्य प्रशासन को बड़े स्तर पर डोनेशन दी, ताकि कोरोना वायरस का मुकाबला किया जा सके। देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में कई लोग गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। सौराष्ट्र के क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन ने भी इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद और कुत्तों को खाना खिलाने को जिम्मा उठाया है। जैक्सन की इस पहल पर सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें सलाम कर रहे हैं।

देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का फिक्सिंग को लेकर बड़ा बयान, खिलाड़ी तो बस प्यादे हैं, PCB अधिकारी भी हो सकते हैं इसमें शामिल

शेल्डन जैक्सन ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें वह गरीबों को भोजन खिला रहे हैं। उन्होंने पहले वीडियो को कैप्शन दिया- दुनिया के जख्म भरिये और जरूरतमंदों को भोजन कराइये। जो भी आप अच्छा करते हैं उस पर गर्व करिए।''

33 साल के शेल्डन जैक्सन ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सड़क के कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। 

बता दें कि शेल्डन ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है। हालांकि वह सौराष्ट्र के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में 809 रनों के साथ वह शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 50.56 की औसत से रन बनाए। इसमें तीन शतक भी शामिल थे।

टी-20 वर्ल्ड कप खिसका तो अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है IPL, आकाश चोपड़ा ने शेयर किया- VIDEO

झारखंड के क्रिकेटर शाहबाज नदीम धनबाद में 350 लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने जरूरी सामान के 300 पैकेट बनवाए जिसमें चावल, गेंहू का आटा, तेल, दालें और कुछ अन्य चीजें थीं। यह सामान उन्होंने लोगों को वितरित किया।  इस बीच खिलाड़ी न केवल कोविड 19 से लड़ने के लिए फंड जुटा रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें