फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने गलती मानते हुए कहा- मैंने सबक सीखा

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने गलती मानते हुए कहा- मैंने सबक सीखा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निलंबित कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में कहा कि उन्होंने अपनी इस गलती से सीख ली है। दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश...

पाकिस्तानी कप्तान सरफराज ने गलती मानते हुए कहा- मैंने सबक सीखा
एजेंसी,कराचीWed, 30 Jan 2019 09:14 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निलंबित कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में कहा कि उन्होंने अपनी इस गलती से सीख ली है। दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने के बाद सफराज ने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और इसीलिए उन्होंने इस प्रकरण के तुरंत बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।

उन्होंने कहा, ''यह गलती थी और मैंने इससे सीख ली है।'' आईसीसी (ICC) ने ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी के लिए सरफराज पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट आए। 

SAvsPAK: सरफराज को द. अफ्रीका से वापस बुलाने पर PCB पर भड़के वसीम अकरम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी के इस फैसले पर निराशा जताई थी। सरफराज ने इस समर्थन के लिए बोर्ड का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, ''पीसीबी इस मामले से जैसे निपटा मैं उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। मैं चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगाने के आईसीसी के फैसले को स्वीकार करता हूं और मेरे लिए यह मुद्दा खत्म हो गया है, लेकिन पीसीबी मुझसे जो भी कहेगा मैं वह करूंगा।''

सरफराज के समर्थन में कराची हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ो समर्थक खड़े थे, जिन्होंने उनके समर्थन में नारे लगाए और आईसीसी का विरोध किया। बता दें कि आईसीसी के फैसले के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर सरफराज के निलंबन पर हैरानी जताई थी।

सरफराज अहमद पर लगा 4 मैचों का बैन, ICC के फैसले से PCB निराश

इस बयान में कहा गया था, ''आईसीसी के फैसले से पीसीबी को काफी निराशा हुई है। पीसीबी को लगा था कि सरफराज के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद दोनों खिलाड़ियों और दोनों बोर्ड के बीच यह मामला सुलझ गया है। उनकी माफी को उस खिलाड़ी (फेलुकवायो) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था।''

पाकिस्तान ने सरफराज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया है, जबकि अनुभवी शोएब मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अंतिम दो वनडे और दो टी20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सरफराज अहमद ने एंडिले फेहुलक्वायो से मिलकर मांगी माफी, की थी नस्लीय टिप्पणी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें