टिम डेविड के आउट होते ही सारा तेंदुलकर ने किया ऐसा, वायरल हुआ रिऐक्शन- Photo
मुंबई इंडियंस की ओर से मंगलवार को जब तक टिम डेविड क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि टीम जीत जाएगी, लेकिन उनके रनआउट होते ही मैच पलट गया, उनके विकेट पर सारा तेंदुलकर का रिऐक्शन वायरल हो गया है।

इस खबर को सुनें
मुंबई इंडियंस की ओर से टिम डेविड ने 18 गेंद पर 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वह जब तक आउट नहीं हुए थे, ऐसा लग रहा था कि सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी, लेकिन उनके रनआउट होते ही मैच का पासा पलट गया। स्टेडियम में मौजूद सारा तेंदुलकर भी टिम को आउट होते देख अपनी निराशा छिपा नहीं पाईं और उनका रिऐक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
18 ओवर में टिम डेविड को टी नटराजन ने आउट किया। आउट होने से पहले उस ओवर से 26 रन आ चुके थे, जिसमें से 24 रन तो टिम डेविड ने चार छक्कों से बटोरे थे, जबकि बाकी दो रन वाइड गेंद के थे।

दरअसल ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर टिम डेविड अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे, लेकिन इस चक्कर में वह रनआउट हो गए। उनके रनआउट होते ही मुंबई इंडियंस के फैन्स एकदम निराश हो गए। सारा ने भी अपने मुंह पर हाथ रख लिया।