फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटी-20 विश्व कप टीम से नजरअंदाज किए जाने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रदर्शन करने पर ही मिलते हैं मौके

टी-20 विश्व कप टीम से नजरअंदाज किए जाने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रदर्शन करने पर ही मिलते हैं मौके

टी-20 विश्व कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे जिनके ऊपर सिलेक्टर्स ने गाज गिराई। इसी लिस्ट में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शुमार रहा। टीम इंडिया की टी-20...

टी-20 विश्व कप टीम से नजरअंदाज किए जाने पर संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रदर्शन करने पर ही मिलते हैं मौके
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Sep 2021 02:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 विश्व कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो कई ऐसे युवा खिलाड़ी रहे जिनके ऊपर सिलेक्टर्स ने गाज गिराई। इसी लिस्ट में केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी शुमार रहा। टीम इंडिया की टी-20 टीम से लगातार अंदर-बाहर होते रहे सैमसन को वर्ल्ड कप की टीम के लिए नजरअंदाज किया गया। संजू का मानना है कि विश्व कप की टीम में चयन नहीं होने के बाद उनकी लिए चीजें ज्यादा क्लियर हैं और वह आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बेहतर तरीके से क्रिकेट खेल पाएंगे। संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं। 

सुरेश रैना ने बताया, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली में से कौन हैं बेस्ट कप्तान

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए केरल के इस बल्लेबाज ने कहा, 'चीजें मेरे लिए अब ज्यादा क्लियर हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप टीम में एक क्लियर माइंड से जाएं। आईपीएल शुरू होने पर मेरे दिमाग में सिलेक्शन को लेकर किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं होगा। पहली बात तो यह है कि आप आईपीएल में खेल रहे हैं और इंडिया टीम के सिलेक्शन के बारे में सोच रहे हैं, जो कि एक गलत माइंडसेट है। लोग भारतीय टीम में सिलेक्शन और अपनी जगह पक्की करनी की बहुत बातें करते हैं, लेकिन असल में यह बाय प्रोडक्ट है, अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आपको मौके मिलेंगे।' संजू सैमसन की कप्तानी में अबतक आईपीएल 2021 में राजस्थान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने 7 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है, जबकि 4 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

IPL 2021: गौतम गंभीर ने बताया, आईपीएल में कौन सा एकमात्र बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह पर होगा हावी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने आईपीएल को लेकर आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टूर्नामेंट है। इसको नोटिस किया जाता है। लोग मेरे बारे में अच्छी बातें करते हैं और कुछ लोग मुझे लेकर दूसरी तरह की बातें भी करते हैं। यह मेरे लिए अब आम बात है। हर किसी के ऊपर इस तरह का प्रेशर होता है। और हर कोई इस दबाव से गुजरता है यह जानते हुए कि काफी लोग उसका बाहर इतंजार कर रहे हैं। यही कारण है भारतीय क्रिकेट की सफलता का।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें