संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने 100वें मैच में की छक्कों की बरसात, ठोकी तूफानी फिफ्टी
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने का

इस खबर को सुनें
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे ने इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, अब संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 के पहले मैच में इस उपलब्धि हासिल किया है। इसी मैच में संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी की और दमदार अर्धशतक जड़ा। ये उनके लिए और टीम के लिए काफी खास और यादगार होगा।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वे 27 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने टीम को बहुत अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था। संजू सैमसन के आईपीएल करियर का ये 16वां अर्धशतक था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन अक्सर रन बनाना पसंद करते हैं और उनके लिए ये मैच काफी खास था, क्योंकि वे अपना 100वां राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे।
संजू सैमसन आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 4 छक्के जड़े और इसी के साथ वे आईपीएल में राजस्थान के लिए 115 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल में राजस्थान के लिए 114 छक्के जड़े थे।