फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटश्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए नंबर 4 पर मौका? जानें वसीम जाफर की राय

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए नंबर 4 पर मौका? जानें वसीम जाफर की राय

दूसरे वनडे के बाद वसीम जाफर ने कहा 'मुझे लगता है कि संजू सैमसन को चांस देना बुरा ख्याल नहीं है। उन्हें भी जब-जब मौका मिला है तो उन्होंने भी अच्छा खेला है और वह बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं।'

श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव की जगह इस स्टार खिलाड़ी को मिलना चाहिए नंबर 4 पर मौका? जानें वसीम जाफर की राय
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रेयस अय्यर के चोटिल होते ही भारत को एक बार फिर नंबर 4 पर बेहतर बल्लेबाज की कमी खलने लगी है। इस नंबर पर एक बेहतरीन बल्लेबाज को ढूढने के लिए काफी मशक्कत की थी तब जाकर उन्हें श्रेयस अय्यर जैसा कोई भरोसेमंद खिलाड़ी मिला था। अब जब अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर है तो भारत ने टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया जिसमें वह बुरी तरह फेल हुए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच में सूर्या गोल्डन डक पर आउट हुए। ऐसे में अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाना चाहिए?

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी पर बोले रोहित शर्मा, 'अब उसके बिना खेलने की आदत हो गई है'

विशाखापट्टनम में जब SKY पहली गेंद पर मिशेल स्टार्क को अपना विकेट देकर पवेलियन लौटे तो सोशल मीडिया पर संजू सैमसन का नाम ट्रेंड होने लगा। सैमसन इस सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, मगर उन्हें जब-जब मौके मिले हैं उन्होंने परफॉर्म किया है। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें मौके दिए जा सकते हैं।

जब यह सवाल भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर से पूछा गया कि क्या सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन नंबर 4 पर बेहतर विकल्प हो सकते हैं तो उन्होंने इसे बरा ख्याल नहीं बताया।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा 'मुझे लगता है कि संजू सैमसन को चांस देना बुरा ख्याल नहीं है। उन्हें भी जब-जब मौका मिला है तो उन्होंने भी अच्छा खेला है और वह बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं।'

'मैंने सुना है कि यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल है लेकिन...', जानें कैप्टन कूल के रिटायरमेंट पर क्या बोले शेन वॉटसन

मगर इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लिए सहानुभूति भी जताई। जाफर का कहना है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली इन स्विंग गेंद 145kmph की स्पीड से खेलना मुश्किल होगा, मगर साथ ही उन्होंने सूर्या से कहा कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए था।

सूर्यकुमार यादव का कटेगा ODI टीम से पत्ता? रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

जाफर ने आगे कहा 'सूर्यकुमार यादव को थोड़ी सहानुभूति दे सकते हैं कि पहली ही गेंद उन्हें 145kmph की स्पीड से जब कोई बाएं हाथ का गेंदबाज अंदर की ओर लाता है तो दिक्कत तो होती है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन उन्हें इसकी उम्मीद लगानी चाहिए थी कि जब मिशेल स्टार्क बॉल डाल रहे हैं तो वो स्टंप को अटैक कर सकते हैं और बॉल स्विंग हो सकता है। अगर पहला गेंद अगर इस तरह से गिरी तो थोड़ी मुश्किल तो होती ही है। लेकिन देखना होगा कि भारतीय टीम उनके साथ तीसरे वनडे में जाती है या नहीं।'