संजू सैमसन की हुई घर वापसी तो फैंस बोले खिलाड़ी बना राजनीति का शिकार
सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए घर लौटने की जानकारी दी। कई फैंस ने कहा कि वह भारतीय टीम में राजनीति का शिकार हुए हैं, वहीं कई फैंस WI के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलने का इंतजार कर रहे हैं।

इस खबर को सुनें
रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला, अब यह खिलाड़ी भारत वापस रवाना हो चुका है। दरअसल, अगले दो मुकाबलों के लिए सैमसन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। सैमसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर घर वापस लौटने की जानकारी दी। सैमसन की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कई कमेंट किए। कई फैंस ने कहा कि वह भारतीय टीम में राजनीति का शिकार हुए हैं, वहीं कई फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलने का इंतजार कर रहे हैं।
ग्रेग चैपल के साथ विवादों पर बोले सौरव गांगुली, कोई भी आपका करियर बर्बाद नहीं कर सकता


आयरलैंड के खिलाफ भी दो मैच की टी20 सीरीज में सैमसन टीम इंडिया के हिस्सा था, पहले मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिला। मगर दूसरे टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। सैमसन ने उस दौरान 42 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें जगह नहीं मिली।
7 सीरीज में 7 कप्तान पर बोले सौरव गांगुली, यह आदर्श नहीं, लेकिन ...
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर वनडे सीरीज में सैमसन को जगह दी गई है। शिखर धवन की कप्तानी में उम्मीद है सैमसन को पूरी सीरीज खेलने का मौका मिलेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।