Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanju Samson breaks two records in IPL played 68 runs explosive Innings vs Gujarat Titans

संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स का बजाया बैंड, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और बल्लेबाज संजू सैमसन ने गुजरात टाइटन्स का बैंड बजा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने दो बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 April 2024 10:04 PM
share Share

Sanju Samson RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के 24वें लीग मैच में गुजरात टाइटन्स का बैंड बजा दिया। संजू सैमसन आग की तरह गुजरात के गेंदबाजों पर बरसे और तूफानी 68 रनों की पारी खेली। इसी दौरान संजू सैमसन ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को संभाला, बल्कि एक बड़़े स्कोर तक पहुंचाया, जिसे गुजरात टाइटन्स के लिए हासिल करना बेहद कठिन होगा। 

दरअसल, संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 178.95 का था। उन्होंने तेज गेंदबाज ही नहीं, बल्कि स्पिनरों पर भी हमला किया। सैमसन ने आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सैमसन ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 50वें मैच में कप्तानी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया और टी20 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक भी जड़ दिए। 

संजू सैमसन 50वें आईपीएल मैच में कप्तानी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 65 रनों की पारी खेली थी, जबकि संजू सैमसन ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं, गौतम गंभीर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 46 गेंदों में 59 रन बनाए थे। चौथा नाम डेविड वॉर्नर का है, जो एसआरएच के लिए 45 रन बनाने में सफल हुए थे। 

इसके अलावा सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। बटलर ने 24 अर्धशतक राजस्थान रॉयल्स के लिए जड़े हैं, जबकि सैमसन का ये 25वां अर्धशतक था। 23वां अर्धशतक उनका आईपीएल में था, जबकि चैंपियंस टी20 लीग में वे दो अर्धशतक राजस्थान रॉयल्स के लिए जड़ चुके हैं। सैमसन की इसी पारी की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें