फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA: हार के बाद टीम चयन पर भड़के संजय मांजरेकर, दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने का दिया सुझाव

IND vs SA: हार के बाद टीम चयन पर भड़के संजय मांजरेकर, दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने का दिया सुझाव

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे ​में मिली हार के बाद भारत की टीम चयन पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय टीम को बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में 25 साल बाद पहली बार हार का मुंंह देखना पड़ा। दक्षिण...

IND vs SA: हार के बाद टीम चयन पर भड़के संजय मांजरेकर, दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने का दिया सुझाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 20 Jan 2022 10:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे ​में मिली हार के बाद भारत की टीम चयन पर सवाल उठने लगे हैं। भारतीय टीम को बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में 25 साल बाद पहली बार हार का मुंंह देखना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका से मिले 297 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजों की नाकामी के चलते मेहमान टीम को 31 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। केएल राहुल की कप्तानी में मिली इस हार के बाद पहले वनडे में टीम चयन को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला जाना है। 

ICC Test Team rankings: ऑस्ट्रेलिया को डबल फायदा; टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को भारी नुकसा

भारत की हार और उनकी खराब बल्लेबाजी के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है। मांजरेकर ने मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि भारत का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर दिखता है। जब आपके पास ऋषभ पंत जैसा कोई होता है जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करता है और एक वेंकटेश अय्यर अपनी अलग भूमिका में होता है। हमें पता है कि नए बल्लेबाजों के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और ऐसे में मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव जैसे किसी को मिडल ऑर्डर में जगह बनानी चाहिए।'

IND vs SA, 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने माना, बल्लेबाजों ने डुबोई

सूर्यकुमार ने पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया ​था। लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार की जगह श्रेयस को टीम में चुना। मांजरेकर ने आगे कहा कि मेजबान टीम ने 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने के साथ ही भारत को को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने कहा, 'अभी बहुत अधिक रनों का पीछा करना था, खासकर वनडे में, जहां लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है और ओस के कारण गेंद गीली नहीं होने वाली थी। शुरुआत में कुछ उम्मीद थी, लेकिन किसी को पारी को संभालना था।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें