फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसंजय मांजरेकर का अटपटा बयान, WTC फाइनल से पहले इंडियन बैटर्स पर साधा निशाना

संजय मांजरेकर का अटपटा बयान, WTC फाइनल से पहले इंडियन बैटर्स पर साधा निशाना

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम की बैटिंग उतनी अच्छी नहीं है, और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए वह बैटिंग को लेकर परेशान हैं। 7 जून से मैच खेला जाएगा।

संजय मांजरेकर का अटपटा बयान, WTC फाइनल से पहले इंडियन बैटर्स पर साधा निशाना
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2021-23 के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय बैटिंग को लेकर अटपटा बयान दिया है। 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह खिताबी मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले मांजरेकर ने कहा कि वह भारतीय बैटिंग को लेकर काफी चिंतित हैं। उनका मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम का बॉलिंग अटैक तो बढ़िया है, लेकिन बैटिंग ऑर्डर में दिक्कतें हैं। इतना ही नहीं इनफॉर्म शुभमन गिल और विराट कोहली की जगह मांजरेकर ने बताया कि उन्हें किन दो बल्लेबाजों पर ज्यादा भरोसा है। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। पिछली बार उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

विराट या गिल नहीं, पनेसर ने इस भारतीय को बताया WTC फाइनल का X-फैक्टर

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर मांजरेकर ने कहा, 'जब मैं इस मुकाबले के लिए भारतीय स्क्वॉड देखता हूं तो मुझे गेंदबाजी में तो दम नजर आता है, लेकिन मुझे लगता है टीम इंडिया के साथ दिक्कत बल्लेबाजी की होगी। मुझे लगता है कि इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भारत का बॉलिंक अटैक परेशान कर सकता है, लेकिन मैं भारतीय बैटिंग को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। जब आप टॉप छह बल्लेबाज देखते हैं और उनकी फॉर्म देखते हैं, और अब सोचिए कि वह इंग्लैंड में खेलने जा रहे हैं।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा WTC फाइनल? अकरम ने की ये भविष्यवाणी

उन्होंने आगे कहा, 'रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा दो ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आपको कॉन्फिडेन्स देते हैं। ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं। इन दोनों को छोड़कर बाकी बल्लेबाजों पर फॉर्म को देखते हुए भरोसा करना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत है, लेकिन मुझे भारतीय गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें