फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसंजय मांजरेकर की बात सुनकर पुजारा को भी अपने आप पर होगा गर्व, बोले- भारतीय टीम को उसकी अभी जरूरत है

संजय मांजरेकर की बात सुनकर पुजारा को भी अपने आप पर होगा गर्व, बोले- भारतीय टीम को उसकी अभी जरूरत है

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले संजय मांजरेकर ने चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को अभी भी उनकी जरूरत है। मांजरेकर का मानना है कि पुजारा के बिना खेलने के लिए भारतीय टीम अभी तैयार नहीं है

संजय मांजरेकर की बात सुनकर पुजारा को भी अपने आप पर होगा गर्व, बोले- भारतीय टीम को उसकी अभी जरूरत है
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक्शन में दिखेगी। आईपीएल 2023 के कारण भारतीय टीम अलग-अलग बैच में इंग्लैंड पहुंची है। लेकिन टेस्ट स्क्वॉड में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ महीने से इंग्लैंड में ही हैं। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे, जबकि चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स का नेतृत्व कर रहे थे और टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। पुजारा का ससेक्स में लगातार दूसरा साल है और भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर के अनुसार, दाएं हाथ का बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है।

मांजरेकर का कहना है कि पिछले साल जब चेतेश्वर पुजारा टीम से खराब प्रदर्शन के कारण बाहर किए गए थे तो उसके बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम कमजोर नजर आ रहा था और फिर पुजारा ने वापसी की।

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''उसने हमेशा काउंट्री क्रिकेट खेला है, चाहे इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम का टूर शेड्यूल रहा हो या नहीं। क्योंकि उस समय भारत में टी20 क्रिकेट चलता है। वह पिछले साल ड्रॉप किया गया था और हमने देखा था कि पुजारा के बाद भारतीय टेस्ट टीम का क्या हाल हुआ था और ये अच्छा नहीं था। आज पुजारा भारतीय लाइनअप में सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।''

WTC फाइनल में इन खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगी भारतीय टीम, अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का रखते हैं

उन्होंने आगे कहा, ''उसके बाद जब वह वापस आया, मैं इस बात को मानता हूं कि भारत अब भी पुजारा के बाद की स्थिति को लेकर तैयार नहीं है। उन्हें उसकी अभी जरूरत है।''
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें