फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजना कोई जुआ नहीं था, संजय मांजरेकर ने बताई असली वजह

पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजना कोई जुआ नहीं था, संजय मांजरेकर ने बताई असली वजह

सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों के होते हुए रोहित शर्मा का यह फैसला कुछ लोगों की समझ के परे था, मगर अब संजय माजरेकर ने समझाया है कि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला क्यों लिया।

पाकिस्तान के खिलाफ रविंद्र जडेजा को नंबर 4 पर भेजना कोई जुआ नहीं था, संजय मांजरेकर ने बताई असली वजह
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 30 Aug 2022 06:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ किया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो हार्दिक पांड्या के साथ रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने नंबर 4 पर आकर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों के होते हुए रोहित शर्मा का यह फैसला कुछ लोगों की समझ के परे था, मगर अब संजय माजरेकर ने समझाया है कि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला क्यों लिया। मांजरेकर ने यह भी बताया कि यह कोई जुआ नहीं था बल्कि सोची-समझी रणनीति थी।

Asia Cup 2022: केएल राहुल और विराट कोहली के पास हांगकांग के खिलाफ लय हासिल करने का सुनहरा मौका, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा 'हाँ। यह बहुत अच्छा कदम था और मुझे यह पसंद आया। मुझे नहीं लगता कि यह एक जुआ था। यह वाइल्ड कार्ड नहीं था क्योंकि पाकिस्तान दो स्पिनरों मोहम्मद नवाज और शादाब (एक लेग स्पिनर और एक बाएं हाथ के स्पिनर) को गेंदबाजी करा रहा था। पिच पर टर्न था तो यह जायज था कि स्पिनर थोड़ा लंबा स्पेल डालेंगे और बाबर ने ऐसा ही किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज के आने से स्पिनर्स पर प्रेशर आए। तो टीम मैनेजमेंट का जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी कराने का फैसला एकदम सही था।'

India vs Hong Kong: हांग कांग के कप्तान निजाकत खान इस भारतीय बल्लेबाज को मानते हैं अपना आदर्श, कहा- उनके जैसा बनना चाहता हूं

2019 से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जडेजा की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है। मांजरेकर का कहना है कि अगर बाएं हाथ का यह खिलाड़ी ऐसे ही टीम के लिए योगदान दे सकता है तो भविष्य में उन्हें टीम ऊपर खिलाने पर विचार कर सकती है।

एशिया कप 2022: पाकिस्तान की महिला पत्रकार पर भड़के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, भारत से मिली हार के बाद शुरू हुआ विवाद

उन्होंने आगे कहा 'जडेजा को बल्लेबाजी देखने के बाद यह विचार किया जा सकता है कि भविष्य में उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराएं। जडेजा को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में देखा जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की अगर वह बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण स्थान पर आकर इस तरह का योगदान दे सकते हैं तो यह शानदार है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें