Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sanjay Bangar says KL Rahul may not be part of the playing XI in 50 over cricket at the moment as Hardik Pandya on top

केएल राहुल के वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने बताया कारण

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बताया है कि केएल राहुल के वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा क्यों है, क्योंकि उनसे अब उपकप्तानी भी छीन ली गई है। ऐसे में उन पर दबाव होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Jan 2023 09:04 AM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि भारतीय टीम के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान की रेस में अब हार्दिक पांड्या केएल राहुल से कहीं आगे हैं। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, जबकि वनडे सीरीज में वे रोहित शर्मा के डिप्टी होंगे। केएल राहुल टी20 टीम से बाहर हैं और वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स पर संजय बांगर ने कहा, "ईशान किशन को शीर्ष क्रम में जिस तरह की सफलता मिली है, उसे देखते हुए केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा, और इसलिए मुझे लगता है कि केएल राहुल फिलहाल 50 ओवर क्रिकेट में अंतिम एकादश का भी हिस्सा नहीं हो सकते हैं।" पूर्व बैटिंग कोच ने कहा कि गुजरात टाइटन्स के लिए खिताब जीतने के बाद उन्होंने कप्तान के तौर पर अलग पहचान बनाई है। 

उन्होंने कहा, "जहां तक कप्तानी की बात है तो हार्दिक पांड्या का करियर ग्राफ काफी अच्छा है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल चैंपियनशिप तक पहुंचाया वह शानदार था। इसलिए, इसका मतलब था कि लंबे समय में जब भी स्थिति पैदा होगी, वह रोहित शर्मा से बागडोर संभालने के प्रबल दावेदार होंगे।" भारतीय टीम मैनेजमेंट अब केएल राहुल को वनडे वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर और विकेटकीपर के रूप में देख रहा है। 

मध्य क्रम में केएल राहुल को संभावित रूप से श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से टक्कर मिलेगी, क्योंकि शिखर धवन टीम से बाहर हैं तो विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन भी खेल सकते हैं। यही कारण है कि केएल राहुल के लिए वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाम मुश्किल होगा और फिलहाल के लिए उनके स्थान पर खतरा है, क्योंकि श्रेयस और सूर्या फॉर्म में हैं, जबकि केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें