केएल राहुल के वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा, पूर्व बल्लेबाजी कोच ने बताया कारण
भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बताया है कि केएल राहुल के वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा क्यों है, क्योंकि उनसे अब उपकप्तानी भी छीन ली गई है। ऐसे में उन पर दबाव होगा।
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का मानना है कि भारतीय टीम के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान की रेस में अब हार्दिक पांड्या केएल राहुल से कहीं आगे हैं। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज में टीम के कप्तान होंगे, जबकि वनडे सीरीज में वे रोहित शर्मा के डिप्टी होंगे। केएल राहुल टी20 टीम से बाहर हैं और वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर संजय बांगर ने कहा, "ईशान किशन को शीर्ष क्रम में जिस तरह की सफलता मिली है, उसे देखते हुए केएल राहुल को अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा, और इसलिए मुझे लगता है कि केएल राहुल फिलहाल 50 ओवर क्रिकेट में अंतिम एकादश का भी हिस्सा नहीं हो सकते हैं।" पूर्व बैटिंग कोच ने कहा कि गुजरात टाइटन्स के लिए खिताब जीतने के बाद उन्होंने कप्तान के तौर पर अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा, "जहां तक कप्तानी की बात है तो हार्दिक पांड्या का करियर ग्राफ काफी अच्छा है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को आईपीएल चैंपियनशिप तक पहुंचाया वह शानदार था। इसलिए, इसका मतलब था कि लंबे समय में जब भी स्थिति पैदा होगी, वह रोहित शर्मा से बागडोर संभालने के प्रबल दावेदार होंगे।" भारतीय टीम मैनेजमेंट अब केएल राहुल को वनडे वर्ल्ड कप के लिए मिडिल ऑर्डर बैटर और विकेटकीपर के रूप में देख रहा है।
मध्य क्रम में केएल राहुल को संभावित रूप से श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव से टक्कर मिलेगी, क्योंकि शिखर धवन टीम से बाहर हैं तो विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन भी खेल सकते हैं। यही कारण है कि केएल राहुल के लिए वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाम मुश्किल होगा और फिलहाल के लिए उनके स्थान पर खतरा है, क्योंकि श्रेयस और सूर्या फॉर्म में हैं, जबकि केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।