Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sania Shoaib Divorce Sania Mirza Took Khula from Shoaib Malik know what it means

सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है 'खुला', पिता इमरान मिर्जा ने किया रिएक्ट, जानिए क्या होता है इसका मतलब

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की राहें जुटा हो गई हैं। दोनों का तलाक हो गया है। शोएब ने अब अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है। सानिया ने शोएब से 'खुला' लिया है, जिसकी जानकारी उनके पिता ने दी।

Md.Akram एजेंसी, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on
सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है 'खुला', पिता इमरान मिर्जा ने किया रिएक्ट, जानिए क्या होता है इसका मतलब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया। शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है। शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी नयी पत्नी के साथ तस्वीरें डाली हैं। सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने पीटीआई को बताया, ''यह 'खुला' था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है।''

शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया। कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था। सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे। सना जावेद ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 2020 में गायक उमेर जैसवाल से शादी की थी लेकिन दो महीने बाद ही उनका तलाक हो गया। 

सानिया ने पिछले साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा। अपने 20 बरस के करियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है। उन्हें भारतीय महिला टेनिस की पुरोधा कहा जाता है। गौरतलब है कि सानिया ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि शादी और तलाक दोनों ही मुश्किल हैं, हर किसी को समझदारी से इसे चुनना चाहिए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि जिंदगी आसान नहीं होगी, ये हमेशा मुश्किल होगी। लेकिन हम अपनी मुश्किल चुन सकते हैं। सोच-समझकर चुनें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें