सैम कुर्रन के साथ हुई जुबानी जंग का शिमरन हेटमायर ने दिया मुंह तोड़ जवाब, वीडियो वायरल
सैम कुर्रन और शिमरन हेटमायर के बीच यह जुबानी जंग राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुई। ओवर की तीसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने हटमायर का कैच छोड़ा, तो पांचवी गेंद पर वह रिव्यू के चलते बचे।
शुक्रवार रात पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबले के दौरान माहौल उस समय गर्मा गया जब सैम कुर्रन और शिमरन हेटमायर के बीच जुबानी जंग हुई। हालांकि इस स्लेजिंग ने ज्यादा बड़ा रूप नहीं लिया और मामला उसी समय ठंडा हो गया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने धर्मशाला में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान के 14 मैचों में 14 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है।
सैम कुर्रन और शिमरन हेटमायर के बीच यह जुबानी जंग राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुई। ओवर की तीसरी गेंद पर हरप्रीत बरार ने हटमायर का कैच छोड़ा, तो पांचवी गेंद पर वह रिव्यू के चलते बचे। दरअसल, कुर्रन की पांचवी गेंद पर अंपायर ने हेटमायर को आउट दे दिया था, मगर रिव्यू के चलते आरआर के बल्लेबाज को जीवनदान मिला। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ जुबानी जंग हुई थी।
इसके बाद जब 19वां ओवर लेकर कुर्रन आए तो हेटमायर ने चौके के साथ उनका स्वागत किया। इस शॉट के दौरान हेटमायर अपने शॉट के शेप बनाए हुए थे और इसी अंदाज में उन्होंने कुर्रन के सामने दौड़ भी लगाई। हेटमायर ने यह सब उन्हें चिढ़ाने के लिए किया था, हालांकि कुर्रन ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
देखें वीडियो
बात पीबीकेएस वर्सेस आरआर मुकाबले की करें तो, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को मेहमानों ने यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट और दो गेंदें शेष रहते हासिल किया। राजस्थान के इस जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। इसी के साथ अभी भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।