वनडे टीम में शुभमन गिल की जगह खतरे में? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कमजोरी बताई
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि शुभमन गिल पिछले कुछ समय से वनडे में 20-30 रन के आस-पास बनाने के बाद संघर्ष कर रहे हैं और जल्द ही एकाग्रता होकर आउट हो जाते हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए पिछले कुछ सप्ताह काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की टी20 टीम की कप्तानी की थी और 4-1 से सीरीज जीती थी। श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे और टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। उन्हें भारत का फ्यूचर कप्तान बताया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट का मानना है कि अगर गिल अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं तो वनडे टीम में उनकी जगह खतरे में हो सकती है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में काफी धीमी पारी खेली।
सलमान बट ने कहा है कि स्टार बल्लेबाज को अपनी जगह पक्की करने के लिए निरंतरता सुनिश्चित करने की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में गिल ने 35 गेंद में 16 रन बनाए। सलमान ने शुभमन गिल की सराहना करते हुए उन्हें पिछले 18 महीनों में विश्व स्तर पर शीर्ष बल्लेबाजों में से एक बताया। हालांकि उन्होंने उनके हालिया प्रदर्शन पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि गिल पिछले कुछ मैचों में 20-30 के अंदर ही आउट हो रहे हैं।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "शुभमन गिल ने पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं और काफी निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अगर आप भारत में 2023 वनडे विश्व कप के बाद से उनकी बल्लेबाजी देखें, तो उन्होंने शुरुआत मिलने के बाद अपना विकेट गंवा दिया।"
'अर्शदीप के उस शॉट से गौतम गंभीर इम्प्रेस नहीं होंगे,' पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने टाई मैच को लेकर किया रिएक्ट
उन्होंने कहा, ''उसने 20-25 रन बनाए और आउट हो गया। उसने ज्यादातर हवा में शॉट खेला है और सर्कल के अंदर ही कैच आउट हुए हैं। वह जल्दी ही एकाग्रता खो देते हैं। ऐसा लगता है कि 20-30 रन के बीच उनका कमजोर दौर होता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।