फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL Auction 2022 से पहले कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने किया था शाकिब अल हसन से कॉन्टैक्ट, पत्नी उम्मी ने बताया क्यों रह गए UNSOLD

IPL Auction 2022 से पहले कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने किया था शाकिब अल हसन से कॉन्टैक्ट, पत्नी उम्मी ने बताया क्यों रह गए UNSOLD

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑक्शन में हर बार कुछ ऐसे बड़े नाम जरूर होते हैं, जिनके अनसोल्ड होने के बारे में कोई सोचता नहीं है, लेकिन ऐसा हो जाता है। इस बार ऐसे ही एक नाम रहा बांग्लादेश के स्टार...

IPL Auction 2022 से पहले कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने किया था शाकिब अल हसन से कॉन्टैक्ट, पत्नी उम्मी ने बताया क्यों रह गए UNSOLD
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Feb 2022 05:26 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑक्शन में हर बार कुछ ऐसे बड़े नाम जरूर होते हैं, जिनके अनसोल्ड होने के बारे में कोई सोचता नहीं है, लेकिन ऐसा हो जाता है। इस बार ऐसे ही एक नाम रहा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का। टी20 फॉर्मेट में अपनी स्पिन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते शाकिब काफी अहम खिलाड़ी बन जाते हैं, लेकिन 12-13 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला। शाकिब की पत्नी उम्मी ने फेसबुक पर एक बयान जारी किया है और बताया कि ऑक्शन से पहले कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने उनसे कॉन्टैक्ट भी किया था। 

उम्मी ने लिखा, 'इससे पहले कि आप जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड हो जाएं, आपको बता दूं कि कुछ फ्रेंचाइजी टीमों ने शाकिब से डायरेक्टली कॉन्टैक्ट किया था। उनसे पूछा था कि क्या वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि श्रीलंका सीरीज होनी है। इस वजह से उन्हें किसी फ्रेंचाइजी टीम ने नहीं खरीदा, यह कोई बड़ी बात नहीं है।'

उम्मी ने आगे लिखा, 'यह कोई अंत नहीं है, हमेशा आपके पास अगला साल होता है। किसी टीम में चुने जाने के लिए उन्हें श्रीलंका सीरीज छोड़नी पड़ती, तो अगर वह चुने जाते तो क्या आप यही कहते, जो अभी कह रहे हैं। अभी तक आप उनको गद्दार बना चुके होते। आपके एक्साइटमेंट पर पानी फेरने के लिए सॉरी।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें