फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसचिन का बेटे अर्जुन के लिए गुरुमंत्र- सपनों का पीछा करने की वज​ह पैदा करो

सचिन का बेटे अर्जुन के लिए गुरुमंत्र- सपनों का पीछा करने की वज​ह पैदा करो

अर्जुन तेंदुलकर को अपने उपनाम से जुड़ी उम्मीदों के बारे में पता है लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि क्रिकेट में उभर रहे उनके बेटे के पास हर सुबह उठकर अपने लक्ष्य का पीछा करने का कारण...

सचिन का बेटे अर्जुन के लिए गुरुमंत्र- सपनों का पीछा करने की वज​ह पैदा करो
भाषा।,नई दिल्ली। Tue, 19 Mar 2019 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्जुन तेंदुलकर को अपने उपनाम से जुड़ी उम्मीदों के बारे में पता है लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि क्रिकेट में उभर रहे उनके बेटे के पास हर सुबह उठकर अपने लक्ष्य का पीछा करने का कारण होना चाहिए चाहे हालात जैसे भी हों। बाएं से तेज गेंदबाजी और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत के लिए अंडर-19 स्तर पर दो टेस्ट मैच खेले हैं। वह 'टी20 मुंबई' के दूसरे सत्र में नीलामी के लिए मौजूद रहेंगे। सीनियर स्तर पर यह उनका पहला टूर्नामेंट होगा।

'टी20 मुंबई' अर्जुन के लिए अच्छा मौका
सचिन तेंदुलकर से जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे के लिए सीनियर स्तर पर करियर शुरू करने का यह सही तरीका होगा तो उन्होंने कहा कि यह ऐसा मौका है जिसका अर्जुन को फायदा उठाना होगा। सचिन ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, 'यह ऐसा मंच है जहां मुझे लगता है कि लोग आप पर और आपके खेल पर नजर रखेंगे। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप दुनिया के शिखर पर होंगे।' 

अर्जुन के लिए मौके खत्म नहीं हो जाएंगे
सचिन को हालांकि लगता है कि अर्जुन को अगर शुरूआत में सफलता नहीं मिलती है तो उनके लिए मौके खत्म नहीं होंगे। इससे वह और मजबूत बनेंगे। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह जरूरी है कि वह क्रिकेट को लेकर जूनूनी रहे और इस खेल से उसका लगाव बना रहे। इस दौरान अच्छा और बुरा दौर आएगा। उसके पास हर सुबह अपने सपनों के पीछे भागने की वजह होनी चाहिए।'

Read Also: ICC ODI WC 2019: नंबर-4 के लिए उछला शंकर का नाम, लेकिन रायुडू अब भी हैं विकल्प

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें