क्रिकेट के एक मैच में डॉग ही बना विकेटकीपर और फील्डर...सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया मजेदार VIDEO
भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल में समाप्त हुए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी थी, जिसमें उन्होंने किसी भी भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं करके सबको चौंका...

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल में समाप्त हुए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी थी, जिसमें उन्होंने किसी भी भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं करके सबको चौंका दिया था। टीम इंडिया टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। आठ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। सचिन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो किसी गांव का है, जिसमें दो बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके साथ एक डॉग विकेटकीपर के साथ-साथ फील्डिंग की भी भूमिका निभा रहा है।
Received this from a friend and I must say, those are some 'sharp' ball catching skills 😉
We've seen wicket-keepers, fielders and all-rounders in cricket, but what would you name this? 😄 pic.twitter.com/tKyFvmCn4v
सचिन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'यह वीडियो दोस्त से मिला है। इसे देखकर मुझे कहना होगा, गेंद पकड़ने का तेज कौशल। हमने क्रिकेट में विकेटकीपर, फील्डर और ऑलराउंडर देखे हैं, लेकिन आप इसे क्या नाम देंगे?’ वीडियो में दो बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने स्टंप्स की जगह लकड़ी की डंडी लगाई हैं और जैसे ही गेंद फेंकी जाती है तो डॉग विकेट के पीछे आकर खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह मुंह से गेंद को लपकता है। अगली गेंद पर डॉग दूसरी तरफ से बॉल को उठाकर लाता है।
इस वीडियो को ट्विटर पर अभी तक 1.6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इसे 19000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 2500 से ज्यादा बार इसे रिट्वीट किया जा चुका है। सचिन ने हाल में टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल खेलने वाली चारों टीमों को मिलाकर अपनी बेस्ट इलेवन बनाई थी, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी।