फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: रोहित की अनुपस्थिती में कौन करेगा पारी का आगाज, सचिन ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

IND vs AUS: रोहित की अनुपस्थिती में कौन करेगा पारी का आगाज, सचिन ने लिया इस बल्लेबाज का नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा और एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट...

IND vs AUS: रोहित की अनुपस्थिती में कौन करेगा पारी का आगाज, सचिन ने लिया इस बल्लेबाज का नाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 25 Nov 2020 03:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा और एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के चलते भारत लौट जाएंगे और अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। विराट के ना होने से पहले ही कमजोर नजर आ रहे टॉप ऑर्डर की समस्या रोहित शर्मा के फिट नहीं होने से और बढ़ गई है। रोहित का शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच,  भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मयंक अग्रवाल का बतौर ओपनर फेवर किया है और उनकी हालिया फॉर्म को भी काफी शानदार बताया है। सचिन ने कहा कि भारतीय टीम को कोहली की कमी जरूर खलेगी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के पास यह बेहतरीन मौका भी होगा। 

रोहित या कोहली किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान, विराट के कोच राजकुमार शर्मा ने दिया सटीक जवाब

सलामी बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मयंक का खेलना तय है क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहा है और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होता है तो उसे उतरना चाहिए।' तेंदुलकर ने कहा, 'अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल) के बीच, यह मैनेजमेंट का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है।' तेंदुलकर ने कहा कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर बेहतर लग रहा है। उन्होंने कहा, 'स्मिथ, (डेविड) वॉर्नर और (मार्नस) लाबुशेन अहम होंगे और मुझे यकीन है कि जहां तक तैयारी का सवाल है तो भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ेगी।' 

डराता है वनडे में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने की अच्छी संभावना जताते हुए तेंदुलकर ने कहा, 'दो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी और लाबुशेन की मौजूदगी से बैटिंग ऑर्डर काफी बेहतर हुआ है। यह अधिक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और मुझे यकीन है कि भारत इसके लिए तैयार है।' तेंदुलकर ने सहमति जताई कि तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली के नहीं खेलने से अंतर पैदा होगा, लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों को मौका देगा। विराट पहले टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि विराट के नहीं होने से बड़ा अंतर पैदा होगा लेकिन साथ ही हमारे पास जिस तरह की बेंच स्ट्रेंथ और प्रतिभा उपलब्ध है उसे देखते हुए यह किसी अन्य के पास खुद को स्थापित करने का अच्छा मौका होगा।' तेंदुलकर ने कहा कि टेस्ट मैचों में चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, 'मैं चेतेश्वर पुजारा का नाम विराट के साथ रखूंगा। ये दोनों खिलाड़ी सबसे अधिक समय तक साथ खेले हैं। अजिंक्य रहाणे भी है लेकिन प्लेइंग इलेवन में उसे लगातार उतने मौके नहीं मिले जितने पुजारा और विराट को मिले।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें