अंपायर ने हाथ की बजाय पैरों से दिया वाइड, सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर बिली बॉडेन से मांगी राय
सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एक वीडियो काफी तेजी वायरल से हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो महाराष्ट्र में जारी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का है। वीडियो में अंपायर को हाथ की बजाय पैरों से...

इस खबर को सुनें
सोशल मीडिया पर हाल के दिनों में एक वीडियो काफी तेजी वायरल से हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो महाराष्ट्र में जारी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का है। वीडियो में अंपायर को हाथ की बजाय पैरों से वाइड का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट 'पुरंदर प्रीमियर लीग' में हाल में अंपायरिंग की एक अलग ही स्टाइल देखने को मिली थी जब अंपायर ने वाइड सिग्नल देने के लिए हाथों की बजाय पैरों का इस्तेमाल किया। अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है।
What’s your take on this #BillyBowden?#CricketTwitter pic.twitter.com/eqOpO2kqCC
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 13, 2021
वीडियो में अंपायर वाइड का सिग्नल देने के लिए अंपायर सिर के बल खड़े हो गया और दोनों टांगों को हवा में फैलाकर वाइड दिया। अंपायर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है और साथ ही उन्होंने इसे लेकर इंटरनेशनल अंपायर बिली बॉडेन को टैग करते हुए उनसे राय मांगी है।
Surely we need to see this chap join the ICC Elite panel .. 👍🙌🙌 pic.twitter.com/FcugJBgOEn
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 5, 2021
Umpire here is a superstar 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/SbESISXTMy
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 5, 2021
सचिन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी शेयर किया था वीडियो
सचिन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया था। उन्होंने साथ कैप्शन में लिखा था कि निश्चित रूप से हमें इस व्यक्ति को आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होते देखना चाहिए। ऐसा नहीं है कि यह अंपायर केवल एक मैच में ऐसा कर रहा था। वह पूरे लीग में ही अपनी अजीबोगरीब अंपायरिंग के लिए फेमस हो रहा है। लीग के ही एक अन्य मैच में चौका पड़ने पर अंपायर ने उसका इशारा ऐसे किया जैसे मानो बॉलीवुड के हीरो गोविंदा वाला डांस कर रहा हो।
