फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसचिन ने सुनाया किस्सा, जब उन्होंने स्लेजिंग से मैकग्रा को लय से भटकाया और भारत को दिलाई यादगार जीत

सचिन ने सुनाया किस्सा, जब उन्होंने स्लेजिंग से मैकग्रा को लय से भटकाया और भारत को दिलाई यादगार जीत

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। वसीम अकरम, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा जैसे गेंदबाज तेंदुलकर को स्लेज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें समझ में आ...

सचिन ने सुनाया किस्सा, जब उन्होंने स्लेजिंग से मैकग्रा को लय से भटकाया और भारत को दिलाई यादगार जीत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 May 2020 01:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दुनिया के सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। वसीम अकरम, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा जैसे गेंदबाज तेंदुलकर को स्लेज कर चुके हैं, लेकिन उन्हें समझ में आ गया था कि स्लेजिंग के बाद तेंदुलकर और बेहतर बल्लेबाजी करते हैं। स्लेजिंग के बाद तेंदुलकर इतने दृढ़ हो जाते हैं कि वो अपने बल्ले से ही जवाब देना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने हाल में बताया था कि एक बार उन्होंने तेंदुलकर को स्लेज किया था और इतने शर्मिंदा हुए थे कि उन्होंने इसके लिए बाद में उनसे माफी भी मांगी थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में तेंदुलकर ने खुद स्लेजिंग शुरू की थी, उन्होंने तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को कुछ इसी अंदाज में निशाना बनाया था।

2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी का क्वॉर्टरफाइनल मैच नैरोबी में खेला जा रहा था, भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था। सचिन ने बताया कि वो उस मैच को कभी नहीं भूल सकते हैं। cricket.com को दिए इंटरव्यू में सचिन ने बताया कि किस तरह उन्होंने मैकग्रा को लय से भटकाने के लिए उन्हें भड़काया था। उन्होंने कहा, 'आईसीसी चैंपियंस नॉकआउट ट्रॉफी 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नैरोबी में खेला जा रहा था, मैं उस मैच को कभी नहीं भूल सकता हूं। विकेट काफी नम था और बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।'

'माइंड गेम खेलने के बारे में सोचा था हमने'
उन्होंने आगे कहा, 'मैकग्रा ने जैसा पहला ओवर डाला, उसके बाद मैंने सौरव गांगुली से बात की और कहा कि मैं मैकग्रा के पीछे जाता हूं। मुझे समझ आया था कि हमें कुछ अलग करना होगा और माइंड गेम खेलना होगा। मैंने उन्हें (मैकग्रा को) एक-दो बातें कहीं, जिससे वो दंग रह गए। मैं उनके खिलाफ शॉट्स खेलने लगा, कुछ शॉट्स रिस्की भी थे।'

गौतम गंभीर ने दिया शाहिद अफरीदी को करारा जवाब- 70 साल से भीख मांग रहा है पाकिस्तान

मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि उनका प्लान मैकग्रा को लय से भटकाना था और वो चाहते थे कि वो आउटसाइड द ऑफ स्टंप की जगह उनके शरीर पर गेंद डालें। उन्होंने कहा, 'प्लान था कि उन्हें गुस्सा दिलाऊं और वो मेरे शरीर पर गेंदबाजी करें, ना कि मुझे आउट करने पर ध्यान दें। हम कुछ मौकों पर चूके, लेकिन मैकग्रा से वो कराया जो हम कराना चाहते थे। मैंने तेजी से 38 रन बनाए, हम जीते थे तो मैं खुश था।'

ऑस्ट्रेलिया भारत ने 20 रन से हराया था
सचिन का यह प्लान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कारगर साबित हुआ और पहले 10 ओवर में कंगारुओं को विकेट नहीं मिला, भारत ने 11.3 ओवर में 66 रन बना लिए थे और सचिन 37 गेंद पर 38 रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर आउट हुए। उस पारी में तेंदुलकर ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे। मैकग्रा उस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे और 9 ओवर में 61 रन खर्च चुके थे। युवराज सिंह ने 80 गेंद पर 84 रन ठोके थे और भारत ने 9 विकेट पर 265 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खाते से दो ओवर कम कर दिए गए थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.2 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई थी। इस तरह से टीम इंडिया ने 20 रन से जीत दर्जकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जहीर खान, अजीत अगारकर और वेंकटेश प्रसाद ने भारत की ओर से दो-दो विकेट लिए थे।

शाहिद अफरीदी ने दिया विवादित बयान, बोले- कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है: VIDEO

मैकग्रा के एक ओवर में तेंदुलकर के तीन चौके और एक छक्का
तेंदुलकर ने एक और वनडे इंटरनेशनल मैच का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने मैकग्रा के खिलाफ तेजी से रन बनाए थे। उन्होंने बताया, '2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा था, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी, उसके तुरंत बाद। मैं वीवीएस लक्ष्मण के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और टीम को तेज शुरुआत मिली थी। मैंने फैसला लिया कि मैं मैकग्रा के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाऊंगा। एक ओवर था मैकग्रा का जिसमें मैंने तीन चौके और एक छक्का लगाया था। प्लान यह था कि मैकग्रा को लय में नहीं आने दिया जाए। मैं उस मैच में 35 रन पर रनआउट हो गया था, लेकिन मैं उस मैच में अच्छी फॉर्म में था और शायद लंबी पारी खेल जाता।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें