भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड तो सचिन तेंदुलकर का मन हुआ गदगद, बोले- ऐसा करना एक...
Sachin Tendulkar on Indian Women Cricket Team Gold Medal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय टीम के गोल्ड जीतने पर सचिन तेंदुलकर ने रिएक्ट किया है।

भारत ने सोमवार को एशियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट स्पर्धा में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता। भारत ने पहली बार गोल्ड पर कब्जा जमाया है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से मात दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स अपने-अपने अंदाज में खुशी का इजहार कर रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की जीत पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि करार दिया है।
सचिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''हमारी महिला क्रिकेट टीम ने जबर्दस्त कारनामा अंजाम दिया है! एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना एक असाधारण उपलब्धि है। और भी ऊंचाइयों को हासिल करती रहो!'' वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, ''महिला टीम को हार्दिक बधाई, जिसने एशियन गेम्स में क्रिकेट में भारत के लिए पहले गोल्ड जीतकर इतिहास रचा! सभी खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए स्टैंडिंग ओवेशन। आपके टैलेंट और टीम वर्क ने पूरे देश को बेहद गर्व से भर दिया है।''
गौरतलब है कि भारत ने श्रींलका के खिलाफ फाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर भारतीय टीम ने विकेट पर 116 रन जोड़े। स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही जुटा पाई। तितास साधु ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। लेग स्पिनर देविका वैद्य और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने एक-एक शिकार किया।
