फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2023 फाइनल पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, बोले- सिर्फ एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन...

IPL 2023 फाइनल पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, बोले- सिर्फ एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन...

IPL 2023 फाइनल पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन दोनों टीमें अच्छा खेलीं। CSK ने गुजरात टाइटन्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

IPL 2023 फाइनल पर सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन, बोले- सिर्फ एक ही विजेता हो सकता है, लेकिन...
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 30 May 2023 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2023 के फाइनल पर रिएक्शन दिया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2010 में ऑरेंज कैप विनर रहे सचिन तेंदुलकर ने इस सीजन को सबसे रोमांचक बताया। उनका कहना है कि दुर्भाग्य से सिर्फ एक ही विजेता होता है, लेकिन दोनों टीमों ने दिल जीतने का काम किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटन्स को उसी के होम ग्राउंड में हरा दिया और पांचवां खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया।  

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "अब तक के सबसे रोमांचक आईपीएल सीजन का क्या शानदार समापन हुआ है! चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स दोनों ने जमकर संघर्ष किया, लेकिन चेन्नई की बल्लेबाजी की गहराई जीत का फैक्टर साबित हुई, जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया था। शुरुआत से ही दोनों टीमों के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए विजेता का चयन करना कोई आसान काम नहीं था। यह उचित ही था कि आखिरी गेंद तक मैच नेल-बाइटिंग इंटेनसिटी के साथ सामने आया।"

शुभमन गिल को भी लगा वही सदमा, जो IPL में पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लगा था 

तेंदुलकर ने अपने इसी ट्वीट में आगे लिखा, "एमएस धोनी और पूरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम को एक और आईपीएल खिताब जीतने के लिए बधाई। आखिरी गेंद तक उनके सराहनीय प्रयासों के लिए गुजरात टाइटंस को भी धन्यवाद देना चाहिए। दुर्भाग्य से केवल 1 ही विजेता होता है, लेकिन दोनों टीमों ने हम सबका दिल जीत लिया! सभी लोग अच्छा खेले।" 

इस मैच की बात करें तो पहले ये मैच 20-20 ओवर का ही खेला जा रहा था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में गुजरात की टीम ने 214 रन बनाए। इस तरह चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य था, लेकिन चेन्नई की पारी शुरू होने के ठीक 3 गेंदों के बाद जोरदार बारिश शुरू हो गई। कई घंटों की मेहनत के बाद मैच शुरू हुआ, लेकिन इसे 15-15 ओवर का किया गया और चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई ने इसे आखिरी गेंद पर जीता।