सूर्यकुमार यादव ने की सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी, लगातार तीन बार शून्य पर हुए आउट
सूर्यकुमार यादव को पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में एश्टन एगर ने उनका शिकार किया।

टी20 क्रिकेट के किंग सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में फ्लॉप शो दिया। सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में वह पहली गेंद पर आउट हुए। इसी के साथ सूर्या वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार तीन बार पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के 29 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भी अपनी जगह बना ली है। अब भारत के टॉप 7 बल्लेबाजों में लगातार तीन बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन के साथ SKY का नाम जुड़ गया है।
VIDEO: विराट कोहली से बीच मैच में भिड़े मार्कस स्टोइनिस, ये लड़ाई थी या मजाक?
जी हां, सूर्यकुमार यादव से पहले सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए थे। मगर इसमें सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जो प्लेइंग इलेवन के टॉप 7 में रहते हुए ऐसे आउट हुए। वह 1994 में लगातार तीन मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
बात सूर्यकुमार यादव के डिसमिसल की करें तो, पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने उन्हें LBW आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में एश्टन एगर ने उनका शिकार किया। सूर्या के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है।
बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया, वहीं भारत के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 248 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए उनके अलावा कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एडम जैम्पा रहे जिन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए। उन्हें इस धाकड़ परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।