फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSCG पहुंचकर यादों में लौटे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह बने फोटोग्राफर- PICS

SCG पहुंचकर यादों में लौटे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह बने फोटोग्राफर- PICS

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया बुशफायर के चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। सचिन मेलबर्न में बुशफायर चैरिटी मैच के लिए बतौर कोच सिडनी पहुंचे हैं। सिडनी...

SCG पहुंचकर यादों में लौटे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह बने फोटोग्राफर- PICS
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 08 Feb 2020 06:42 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया बुशफायर के चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। सचिन मेलबर्न में बुशफायर चैरिटी मैच के लिए बतौर कोच सिडनी पहुंचे हैं। सिडनी पहुंचने के बाद सचिन तेंदुलकर ऐतिहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)  पहुंचे। यहां पहुंचकर सचिन पुरानी यादों में खो गए है। सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ड्रेसिंग रूम से कई तस्वीरें शेयर की। साथ ही बताया कि इस ड्रेसिंह रूम में उनकी सबसे पसंदीदा जगह कौन सी है। सचिन की ये तस्वीरें युवराज सिंह ने क्लिक की। 

ऑस्ट्रेलिया में सचिन तेंदुलकर का पहला शतक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बना था। यहां एक बार फिर लौटकर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कौन-सी जगह इस ग्राउंड पर उनकी पसंदीदा है। सचिन तेंदुलकर ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें उन्होंने बताया है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के ड्रेसिंग रूम में यह उनका फेवरेट कॉर्नर है, जिस पर वे बैठे हुए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने बताया, किस खिलाड़ी का फुटवर्क देख आती है अपने खेल की याद

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की लाइफ मेंबरशिप मिली हुई है। सचिन पहले ऐसे विदेशी खिलाड़ी थे, जिन्हें साल 2012 में एससीजी में सम्मान के तौर पर लाइफ मेंबरशिप मिली थी। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सचिन के मन में खास जगह है। यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का फोन आने के बाद 'बुशफायर बैश चैरिटी मैच' से जुड़ने में तेंदुलकर ने जरा भी विचार नहीं किया। उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डाट एयू से कहा ,''मुझे ब्रेट ली का संदेश मिला। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स मुझसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने जैसे ही मुझसे पूछा, मैने तुरंत हां कर दी।''

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को भयावह बताते हुए कहा कि वह पीड़ितों के लिए योगदान देकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ''भयावह कहना भी कम होगा। इससे कितने जीवन प्रभावित हुए हैं। इंसान ही नहीं , वन्यजीव भी जो समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।''

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में कौन है बेहतर, जानें सचिन तेंदुलकर का जवाब

आस्ट्रेलिया की यादें ताजा करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया हमेशा से मुझे प्रिय रहा है। मैं 1991 में 18 वर्ष की उम्र में यहां आया था और चार महीने रहा था। मेरा लहजा भी ऑस्ट्रेलियाई हो गया था।''

(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें