फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपिच से मदद ना मिलने पर भी WTC फाइनल में क्या जडेजा-अश्विन होंगे कारगर? जानें सचिन तेंदुलकर का जवाब

पिच से मदद ना मिलने पर भी WTC फाइनल में क्या जडेजा-अश्विन होंगे कारगर? जानें सचिन तेंदुलकर का जवाब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आगाज में अब दो दिन बचे हैं। 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड और...

पिच से मदद ना मिलने पर भी WTC फाइनल में क्या जडेजा-अश्विन होंगे कारगर? जानें सचिन तेंदुलकर का जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीTue, 15 Jun 2021 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आगाज में अब दो दिन बचे हैं। 18 जून से साउथम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड और भारत ने 15-15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी है। स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में रखा गया है। इस ऐतिहासिक मैच के लिए टीम कॉम्बिनेशन के बारे में पूछे जाने पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कहा कि साउथम्पटन में पिच से ज्यादा मदद नहीं होने पर भी रविचंद्रन अश्विन और जडेजा दोनों प्रभावी हो सकते हैं।

WTC फाइनल: चेतेश्वर पुजारा को कोसने वालों की सचिन तेंदुलकर ने जमकर लगाई क्लास

उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से संभावना तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के खेलने की है, क्योंकि दोनों (अश्विन और जडेजा) बल्लेबाजी कर सकते हैं। आखिर में टीम मैनेजमेंट को विकेट (पिच) को देखकर यह फैसला करना होगा।' जब उनसे पूछा गया कि अगर मैच के चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिली तो क्या होगा, तेंदुलकर ने कहा, 'विकेट से मदद नहीं मिलने पर भी शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन सीधी गेंदों से भी बहुत सारे विकेट चटकाते थे, ऐसे में सीधी गेंद भी एक ऑप्शन है।'

WTC फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को दिए खास टिप्स

उन्होंने कहा कि सीधी गेंद से भी बल्लेबाल भ्रमित होते हैं, क्योंकि उन्हें बल्लेबाज हमेशा स्पिन के लिए खेलने की कोशिश करते समय दुविधा में रहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर का मानना हैं कि अश्विन और जडेजा दोनों को इंग्लैंड के ठंडे मौसम और हवा की स्थिति का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में स्पिनर हवा से भी मदद हासिल कर सकता है। अगर गेंद की चमक बरकरार रही तो वह दोनों तरफ घूम सकती है।'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोनवे, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लॉथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग, विल यंग।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें